.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार अजय मिश्र को दी भावभीनी विदाई



ईटीवी भारत के प्रतिनिधि रहे अजय मिश्र का राज्य मुख्यालय लखनऊ हुआ है स्थानांतरण

अजय मिश्र द्वारा छोड़ी हुई स्मृतियों का सिलसिला निरन्तर हमारे मानस पटल पर चित्रित होता रहेगा - आशुतोष द्विवेदी

आज़मगढ़: अपने अलग ही जुझारू तेवर और आमजन की समस्याएं सुर्खियों में लाने की पहचान रखने वाले पत्रकार अजय मिश्र जो आजमगढ़ में 2 वर्ष 6 दिन के कार्यकाल के दौरान" ईटीवी भारत "के लिए समाचार संकलन का काम करते रहे उन्हें राज्य मुख्यालय यानी कि लखनऊ के लिए स्थानांतरित किया गया है। अब जहां से वह प्रदेश स्तर पर ईटीवी भारत के लिए पत्रकारिता की मुख्यधारा से जुड़ कर काम कर सकेंगे। इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ के जॉर्नलिस्ट क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में अजय मिश्र को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । भावुक कर देने वाले समारोह में उन्हें पत्रकारों ने ढेर सारे उपहारों के साथ विदाई दी । क्लब के संयोजक अरविंद सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर एबीपी न्यूज़ के संवाददाता डॉक्टर खुर्रम आलम नोमानी, आज तक से राजीव कुमार, News24 से पवन उपाध्याय ,स्वतंत्र भारत से डीसी श्रीवास्तव, नेशनल कवरेज से राजेश चंद्र मिश्र, मोहम्मद अख्तर, एपीएन न्यूज के रतन प्रकाश त्रिपाठी, हिंदी दैनिक आज से विनोद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार दत्ता, राम अवध यादव, अवध नामा से बागी जी,जॉर्नलिस्ट क्लब के मंत्री और ए बी सी चैनल के एमडी राम सिंह गुड्डू , प्रदीप यादव, कृपाल सिंह सन्नी, सौरभ उपाध्याय, आशुतोष श्रीवास्तव, देवेंद्र मिश्रा, राजेश पाठक, मनीष पांडे, राजीव रंजन सहित ढेर सारे पत्रकार मित्र मौजूद रहे। सभी ने अजय मिश्र के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। अपने विदाई समारोह में खुद अजय मिश्र की आंखें नम हो गई और वह कुछ बोल नहीं सके। सभी ने एक स्वर से उनसे कहा कि यह उनका आजमगढ़ के प्रति अपार प्रेम था जो आने वाले वक्त में भी कायम रहेगा ऐसे हम सब की आशा और अभिलाषा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment