.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 02 इनामी समेत पांच गिरफ्तार


जीयनपुर पुलिस और स्वाट- 02 टीम को मिली कामयाबी, पिस्तौल,दो तमंचा व चोरी की 02 मोटरसाईकिल बरामद

आजमगढ। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे अपराध रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के तहत जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दो 25- 25 हजार के इनामियां बदमाशों सहित पाचं को पिस्टल व तमंचो के साथ रजादेपुर चैराहा से अजमतगढ़ जाने वाली सड़क पर स्थित पुलिया पर मुठभेंड में गिरफ्तार किया है। पुलिस बल को देखकर उनमे से एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया था लेकिन पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुए एक बारगी घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पाँच व्यक्तियो को देर रात्रि  गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गये अभियुक्तों का खुलासा करते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गये बदमाशों में दो 25-25 हजार के इनामी है इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है ,अभी भी ये किसी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। साथ ही एसपी ने बताया कि यह एक गैंग है जो पिस्टल खरीद कर बेचने का कार्य करता है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों में सलीम पुत्र अकरम निवासी ग्राम देवापार थाना जीयनपुर, विवेक सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी ग्राम हुसेपुर थाना महाराजगंज, अब्बू तलहा पुत्र फैसल निवासी ग्राम बिलरियागंज देहात थाना बिलरियागंज, अभिषेक राय पुत्र कमलेश राय निवासी ग्राम टड़वा श्रीराम थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर और अफजाल अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी असिफगंज तकिया शहर कोतवाली शामिल है। मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ,02 अदद तमंचा देशी 315 बोर,दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद तमंचा 303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर तथा 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों मे 03 पर पहले से ही मुकदमें दर्ज हैं और इनमें से सलीम और अबु तल्हा 25 हजार के इनामी थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment