.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जी डी ग्लोबल स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया 'ग्रैंड पैरेंट्स डे'


परिवार के बुजुर्गों की ऊर्जा, आशीर्वाद तथा पुण्य प्रताप से ही भावी पीढ़ी संस्कारवान और चरित्रवान हो सकती है- विधान तिवारी

आज़मगढ़: मंगलवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में कोविड 19 आपदा के बावजूद क्रियात्मकता पर आधारित बच्चों के अंदर संस्कार का बीज पल्लवित करने हेतु इस बार आनलाइन माध्यम से ग्रैंड पैरेंट्स डे कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री जी० डी० अग्रवाल के उद्बोधन से हुआ| जिसके अंतर्गत विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों तथा उनके ग्रैंड पैरेंट्स ने अपने छोटे- छोटे प्रेरणात्मक वीडियो से इस कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की। फेसबुक लाइव के माध्यम से विद्यालय के बच्चों और उनके दादा-दादियों ने अपने गूढ़ अनुभवों और विचारों का साझा किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की अध्यापिकाओ द्वारा आजमगढ़ के वृद्धाश्रम का भ्रमण तथा वहाँ के वृद्धों से उनके तथा अपने विचारों, भावों का साझा करना था । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बताया की घर के छोटे छोटे बालक अपने दादा दादी एवं नाना नानी के आशीर्वाद एवं मार्गदशन से वंचित हो रहे हैं जिसके कारण समाज में बुजुर्गों को यथोचित सम्मान, आदर नहीं मिल पाता। प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने अपने वक्तव्य प्रेषित करते हुए कहा कि आप सबकी जीवंत उर्जा हमारे नन्हे मुन्हे शिशुओं के लिए प्रात: कालीन उस स्वच्छ निर्मल और ताज़ी हवा जैसी होती है जो पूरा दिन आनन्दित कर जाती है । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन के माध्यम से भारतीय संस्कार और परिवार में ग्रैंड पैरेंट्स की महत्ता को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के बुजुर्गों और दादा- दादी की असीम ऊर्जा और अनंत आशीर्वाद तथा पुण्य प्रताप से ही हमारी भावी पीढ़ी संस्कारवान और चरित्रवान हो सकती है। विद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । ग्रैंड पैरेंट्स एवं विद्यालय परिवार ने आन लाइन के माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सम्पूर्ण बनाया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment