.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : आसान हुई रेलवे स्टेशन की राह , हटाया गया अतिक्रमण


प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया

आजमगढ़ : रेलवे स्टेशन जाने वालों की राह गुरुवार को आसान हो गई। प्रशासन ने सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। अतिक्रमणकारियों के चेहरे पर आक्रोश नजर आ रहा था, लेकिन एसडीएम के भारी फोर्स के साथ मौजूद रहने के कारण विरोध के स्वर फूट नहीं सके। जिला प्रशासन की कार्रवाई से अतिकमणकारियों में अफरा-तफरी जरूरी मची रही। चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अतिक्रमण विरोधी अभियान दोपहर में डेढ़ बजे शुरू होकर करीब चार बजे तक चला। ढाई घंटे के अभियान में सड़क के दोनों तरफ बुलडोजर खूब गरजा। प्रशासन का रुख देखकर लोग खुद से अपना अतिक्रमण हटाने लगे थे, लेकिन उसके बावजूद कईयों को मौका नहीं मिल सका। हालांकि, ढाई घंटे के बाद उस रास्ते से जाने व आने वालों ने राहत जरूर महसूस की। रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क की दोनों पटिरयों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अतिक्रमणकारी पटरी पर बकायदा टिन शेड रखकर अपनी दुकान चलाते थे। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की थी। अधिकारियों ने अतिक्रमण हटावाया भी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद लोग दोबारा अतिक्रमण कर लेते थे। ऐसे में प्रशासन ने अबकी मुकम्मल अभियान चलाया। दरअसल, अतिक्रमण के कारण सड़क पर हादसों की घटनाएं बढ़ गई थीं। नगर पालिका प्रशासन ने दोनों पटरियों पर इंटरलॉकिग करवाया था ताकि आवागमन में परेशानी न हो। दुकानदारों के पटरियों तक अतिक्रमण करने से पैदल चलने वालों को मुश्किल होने लगी थी। एसडीएम गौरव कुमार ने बतायाकि अतिक्रमण पर कार्रवाई आगे भी चलेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment