देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गढ़ौली गांव में हुई सनसनीखेज वारदात, आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़: जिले में एक बुजुर्ग दंपति की एक मनोरोगी किशोर ने ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने ईंट से दोनों के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गढ़ौली गांव निवासी श्रीनाथ मौर्या(70) और उनकी पत्नी मैना देवी(65) शुक्रवार की रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। पड़ोस का रहने वाला मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक रात में मौके पर पहुंचा और पास में रखी ईंट से श्रीनाथ व मैना देवी के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।दंपति की चीख-पुकार पर जब तक परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी सिर पर दर्जनों प्रहार कर चुका था। लोगों ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन उनकी तब तक मौत हो गई। सूचना पर देवगांव कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ लालगंज भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को खेतों में छुपा हुआ पाया गया , उसके कपड़े खून से रंगे थे। हत्या में प्रयुक्त वस्तु भी बरामद कर ली गई है । पड़ोसी विक्षिप्त युवक को उसके परिजन कमरे में बंद रखते थे पर रात में वह किसी तरह बाहर निकल गया और घटना को अंजाम दे दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment