देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर कटौली गांव की घटना, हिरासत में लिए 02 युवकों को भी छुड़ाया गया था
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहलोलपुर कटौली गांव में जांच के लिए गई पुलिस का रास्ता अवरुद्ध कर उनके साथ कुछ महिलाएं व पुरुष ने अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं हिरासत में लिए गए दो युवकों को भी उन्होंने छुड़ा लिया। गुरुवार को इस मामले में सब इंस्पेक्टर ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।बहलोलपुर कटौली गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अनुसूचित जाति की महिलाएं उपला पाथती हैं। उसी भूमि पर गांव के लड़के इस भूमि पर खेलते हैं। गांव के एक अल्पसंख्यक व्यक्ति का कहना है कि उसने इस भूमि को पट्टा पर लेकर पौध रोपण किया हुआ है। अनुसूचित जाति के लोग लगाए गए पौधों को उखाड़कर फेंक दिए। उनकी पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायती प्रार्थना पत्र 27 अक्टूबर को तहसील लालगंज के साथ ही देवगांव कोतवाली पर भी दिया था। देवगांव कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर पुलिस के साथ जांच के लिए गांव में गए थे। पुलिस को देख अनुसूचित जाति की दर्जनों महिलाएं व पुरुष उन्हें घेर लिए और अभद्र व्यवहार करने लगे। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर जब कोतवाली जाने लगी तो महिलाओं के साथ ही गांव के पुरुष भी पुलिस का रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इतना ही नहीं वे हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छुड़ा लिया। मामले की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को हुई उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया। गुरुवार की रात को देवगांव कोतवाली के सब इंस्पेक्टर मेहरे आलम ने इस मामले में 15 महिलाएं व पांच पुरुष के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध धारा 341 व 353 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कराया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस को बंधक बनाने की बात से इंकार किया।
Blogger Comment
Facebook Comment