.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार,01 फरार हुआ


दीदारगंज पुलिस ने लूट के 08 मोबाइल व 2 अवैध तमंचे ,कारतूस व बाइक बरामद किया

आज़मगढ़: दिनांक 13.10.2020 को स्पलेण्डर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशो द्वारा श्री रविकान्त चौहान पुत्र घिसरावन ग्राम आदममऊ थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ से ग्राम आदममऊ नहर पुलिया थाना दीदारगंज में तमंचा की मुठिया मारकर उनसे ओप्पो कम्पनी का मोबाइल व 500 रूपये छीन लिया तथा इसी दिन उन्ही बदमाशो द्वारा कोचिंग पढकर घर जा रहे सपनिष पुत्र सफरी निवासी ग्राम आमगांव थाना दीदारगंज का एमआई कम्पनी का एक मोबाइल ग्राम मोलनापुर के पास तमंचा की मुठिया से मारकर छीन लिया जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 170/20 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध निंयंत्रण एव वान्छित/ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिहं मय हमराहियान द्वारा ग्राम सुधरपुर मे वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही थी कि उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटर सायकिल पर सवार 03 शातिर बदमाश जो चितारा महमूदपुर की ओर से सुघरपुर मुख्य मार्ग से होकर खेतासराय जौनपुर जाने वाले है तथा जिनके पास अवैध शस्त्र होने की सम्भावना है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा उ0नि0 श्री जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा,उ0नि0 श्री अवधेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह को तत्काल सुघरपुर तिराहे पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया । थानाध्यक्ष स्वय अपनी हमराही टीम बनाकर सुधरपुर में फूलेश की ओर से आने वाले मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियो को रूकने का ईशारा किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये । पुलिस की दोनो टीमो द्वारा भाग रहे बदमाशो को घेरने का प्रयास किया गया तो तीनो व्यक्तियो को ललकारने पर मोटरसाइकिल पर सवार पिछले व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव करते हुए दो बदमाशो को घेरकर आवश्यक बल प्रय़ोग कर पकड़ लिया गया तथा एक बदमाश भागने में सफल रहा । मौके पर तलाशी से गिरफ्तार दोनो अभियुक्तगण के पास से एक तमंचा,एक जिन्दा कारतूस .303 बोर व एक अदद तमंचा 12 बोर ,एक खोखा कारतूस 12 बोर,एक जिन्दा कारतूस .12 बोर ,08 अदद मोबाइल तथा एक अदद मोटरसाईकिल बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तो से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम आकाश कुमार यादव उर्फ जीवा यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी ग्राम इटकोहिया थाना फूलपुर और सुनील यादव उर्फ कल्लू उर्फ विवेक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम इटकोहिया थाना फूलपुर बताया तथा फरार अभियुक्त का नाम अमित यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी इटकोहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया । कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि हमलोग साथ मिलकर रात के अन्धेरे में अकेले जा रहे व्यक्तियो को तमंचा दिखाकर मारपीट कर उनका मोबाइल व पैसे छीन लेते है । उक्त बरामद मोबाइलो की जांच की गयी तो दिनांक 12.10.2020 को मु0अ0सं0-170/20 धारा 394 भादवि की घटना से सम्बन्धित एक मोबाइल व 500 रूपये गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद हुए है । शेष बरामद मोबाइलो के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment