.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 9.38 लाख गाय एवं भैंसों में लगेगा निःशुल्क खुरपका-मुॅहपका का टीका


डीएम एवं सीडीओ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

15 नवम्बर तक चलेगा यह अभियान, पशु पालक इस अभियान का लाभ उठाएं- डीएम

आजमगढ़ 01 अक्टूबर 2020-- पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारी खुरपका-मुॅहपका की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत खुरपका-मुॅहपका रोग नियंत्रण अभियान (26वाॅ चरण) का जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से वाहनों को हरी झंडी दिखाकर समस्त विकास खण्डों के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 938021 गाय एवं भैंसों का उक्त अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण किया जायेगा। खुरपका-मुॅहपका रोग एक संक्रामक बीमारी है जो एक दूसरे के सम्पर्क में आने पर बहुत तेजी से फैलती है, जिससे पशुओं की उत्पादन एवं कार्य क्षमता प्रभावित होती है। इस बीमारी का बचाव टीकाकरण ही है। यह विशेष टीकाकरण अभियान आज से प्रारम्भ होकर 15 नवम्बर 2020 तक (45 दिन) तक चलाया जायेगा। इस अभियान में समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पशुपालक के द्वार पर जाकर किया जायेगा। अतः पशुपालक इस अभियान का लाभ उठाते हुए अपने पशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण करायें और पशु पालन विभाग की टीम का सहयोग करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि खुरपका-मुॅहपका टीकाकरण अभियान 26वाॅ चरण के अन्तर्गत 1871 ग्राम पंचायतों में निःशुल्क टीकाकरण कार्य शत प्रतिशत किये जाने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, जिसमें पशुधन प्रसार अधिकारी, वैक्सीनेटर एवं सहायक होगें। टीम प्रत्येक पशुपालक के द्वार पर जाकर 04 माह से ऊपर के गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में निःशुल्क टीकाकरण कार्य करेगें। 04 माह से कम उम्र के एवं 08 माह से अधिक समय से गर्भित पशुओं को टीकाकरण नहीं किया जायेगा। टीकाकरण किये गये पशुओं में टैग लगवाया जाना अनिवार्य है। किसी भी असुविधा की स्थिति में जनपदीय नोडल अधिकारी डाॅ0 एसपी सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा स्वास्थ्य) के मो0नं0 7007979074 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारी /अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment