भारत रक्षा दल की महिला शाखा ने सीढ़ी लगवा कर गांधी जी को नमन किया
कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज के सामने के बंधे की सफाई जारी रखी
आजमगढ़: नगर क्षेत्र के रैदोपुर तिराहे पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पहुंच कर माल्यार्पण करने के लिए आज भारत रक्षा दल की महिला शाखा की नगर अध्यक्ष नीतू मिश्रा के द्वारा सीढ़ी लगवा कर इसका उदघाटन भी जिलाध्यक्ष छाया अग्रवाल के नेतृत्व में करके गांधी जी को माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित महिला शाखा की जिला व नगर कमेटी की महिलाओं ने कहा कि 1998 में गांधी जी की प्रतिमा यहां स्थापित हुई, हर वर्ष 2 अक्टूबर व विभिन्न अवसरों पर माल्यार्पण आदि के लिए सत्ता, विपक्ष नगर पालिका आदि के बड़े-बड़े नेता आते रहते हैं और किसी तरह माल्यार्पण करके निकल जाते रहे ।सब एक दूसरे के इंतजार में रहे की प्रस्ताव बनाएंगे टेंडर निकालेंगे, तब सीढ़ी लगाएंगे इसके लिए इतना लंबा समय बीतने के बाद भी किसी ने कोई सुध नहीं लिया तो हम लोगों ने देखा कि गांधी जी की प्रतिमा ऊंचाई पर स्थित है, वहां तक चढ़ने में लोगों को बहुत ही समस्या आती होगी , तो तय कर लिया कि सीढ़ी तो हम लोग खुद लगवा सकते हैं और आज यह सीढ़ी लगाकर ,साफ सफाई करके रंगाई पुताई के बाद गांधी जी को नहला धुला कर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया और अब सीढ़ी लग जाने से किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होगी । यहां ही नहीं अन्य कई महापुरुषों की मूर्तियां जो नगर के विभिन्न चौराहों पर लगी है वहां के लिए भी हम लोगों द्वारा सीढ़ियां बनवाई जा रही है और शीघ्र ही लगवा दी जाएंगी। इस अवसर पर छाया अग्रवाल, पुष्पांजलि गुप्ता ,सविता बरनवाल ,सुमन सिंह ,सावित्री गुप्ता ,गुरमीत कौर ,नीतू मिश्रा व भारत रक्षा दल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,वही सफाई अभियान के तहत लगे हुए कार्यकर्ताओं ने आज डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने के बंधे की सफाई लगातार चौथे दिन की ।इस सफाई में प्रमुख रूप से नसीम अहमद, सुनील वर्मा ,जय किशन ,पप्पू डॉक्टर धीर जी, जावेद अंसारी, राजन अस्थाना ,मोहम्मद शाहिद ,अंकित गुप्ता, मनोहर प्रसाद, दीपक जायसवाल उमेश सिंह गुड्डू ,राजू सिंह, आरपी श्रीवास्तव ,दुर्गेश लाल अतुल लाला, निशीथ रंजन, शंकर प्रसाद ,केशव प्रसाद ,डॉ मनोज ,आलोक शर्मा,हरिकेश विक्रम ,उमेश सिंह ,रजनीश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment