.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सूबे में ब्राह्मण समाज पर अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के साथ कई ब्राह्मण संगठनों ने सहारनपुर और देवरिया की घटना में कार्यवाही की मांग किया

आजमगढ़: सूबे में बढ़ रहे ब्राह्मण समाज पर लगातार अत्याचार और जानलेवा घटनाओं से ब्राह्मण संगठनों में उबाल व्याप्त है। इसी को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष पंडित विशाल उपाध्याय के बैनर तले कई ब्राहमण संगठनों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके साथ ही चेतावनी दिया कि अगर ब्राह्मणों पर हो रहे हमले या दुर्व्यवहार पर रोक नहीं लगायी जाती है तो अपने सम्मान के लिए ब्राह्मण समाज आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।परिषद के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष पंडित विशाल उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में देवरिया में ब्राह्मणों को बुरी तरह मारते पीटते हुए ब्राह्मण होने के कारण घोर अपमानजनक व शर्मनाक व्यवहार किया गया और उक्त जघन्य कृत्य का वीडियो बनाकर ब्राह्मणों को उत्पीड़न जारी रखने का जिस तरह से संदेश दिया जा रहा है उसको देखकर लग रहा है कि शासन-प्रशासन ऐसे लोगां पर कार्यवाही करने पर गंभीरता नहीं दिखा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाध्यक्ष अरूण पाठक ने कहा कि ब्राह्मण महासभा पूरे समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए संकल्पित है, लेकिन कुछ लोग हमारे समाज को ठेस पहुंचाने के लिए ओच्छी हरकतें कर रहे है, ऐसे लोगों को माकूल जबाव देकर उनके हौसलें को पस्त करने के लिए अब परिषद पीछे नहीं हटने वाला है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के मंडल अध्यक्ष सौरभ उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के सहारनपुर में पंडित राजकुमार शर्मा को हाथ पैर बांधकर मूंह में कपड़ा ठुसकर जिन्दा जला दिया गया और इसके बाद देवरिया कांड ब्राह्मणों समाज को बर्दाश्त नहीं है। योगी सरकार अगर दोषियों को 24 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे नहीं भेजती है तो ब्राह्मण समाज ऐसी सरकार के खिलाफ खुद मोर्चा खोलते हुए न्याय के लिए पूरे प्रदेश में एक साथ धरना देकर अपने हक -हुकुक के आवाज उठायेगी। इस दौरान एक स्वर में ब्राह्मण संगठनों ने दोषियांं पर एनएसए व पीड़ित परिवार को अविलम्ब उचित मुआवजे को सुरक्षा की मांग उठायी है। इस अवसर पर अरूण पाठक, वेदप्रकाश पांडेय, अच्युतानंद तिवारी, विक्रांत उपाध्याय, अभिषेक पाठक, गगन दुबे, गोपाल दुबे सहित कई ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment