.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अधिकारियों की सूझबूझ से हल हुआ मंदिर की बाउंड्री और रास्ते का विवाद



अतरौलिया में रास्ते के विवाद में एक पक्ष कर रहा था प्राचीन मंदिर की बाउंड्री निर्माण का विरोध

क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर व नायब तहसीलदार बुढ़नपुर ने दोनों पक्षों को समझा बुझा निकाला समस्या का हल 

आज़मगढ़ :रिपोर्ट-राजेश सिंह- अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जोगीपुर परानपुर में प्राचीन शिव मंदिर की बाउंड्री का निर्माण चल रहा था । लेकिन एक पक्ष द्वारा द्वारा बार-बार बाउन्ड्री निर्माण रोक दिया जा रहा था । जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था, जिसे लेकर फिर आज ग्रामीणों और विपक्षी में विवाद होने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला तथा नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह पहुंच गए तथा दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराने का प्रयास किए । अधिकारियों ने थोड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह मामले का निस्तारण कर दिया गया, जिसमें दोनों पक्ष ने अपनी सहमति जाहिर की । नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गांव वासियों द्वारा मंदिर की जिस दीवार का निर्माण कार्य चल रहा है वह निर्माण कार्य जारी रहेगा इसमें कोई व्यवधान नहीं है,दूसरे पक्ष की जो रास्ते की समस्या थी उसको भी दूसरी तरफ से रास्ता निकालकर पंचायत भवन के बगल से रास्ता दे दिया गया है । धर्म और आस्था का मामला है ,धार्मिक स्थल होने के नाते लोगों में आक्रोश था जिसमें विपक्षी भी पूजा पाठ करने की बात कर रहा है । अब कोई विवाद नहीं है। वही महिला ग्राम प्रधान पुत्र जगदीश पांडेय ने बताया कि यहां मंदिर व रास्ते का विवाद था जो नायब तहसीलदार व विपक्षी रामाश्रय यादव तथा ग्रामीणों के बीच सबके सामने हल किया गया। मंदिर के पूरब से रास्ता निकालने के लिए मैं संकल्पित हूं तथा ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी डालकर रास्ता बनवाया जाएगा। वहीं विपक्षी रामआसरे यादव ने बताया कि मंदिर के किनारे से मेरे आने जाने का रास्ता था जो मंदिर की बाउंड्री बन जाने से अवरुद्ध हो गया, जिसकी हमने प्रशासन से मांग की थी, यही विवाद था जो सर्व सहमति से तय हुआ कि मंदिर के पूरब पोखरे से होते हुए दक्षिण पंचायत भवन के पीछे से रास्ता बनवा दिया जाएगा जो आरसीसी में जाकर मिलता है, जिस पर मैंने अपनी सहमति जता दी । ग्रामीणों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई ,जिससे इस विवाद को सूझबूझ से हल कर लिया गया। मौके पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ,एसएसआई माखन सिंह ,एस आई रविंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल अरविंद तिवारी, संदीप ,भोलू ,राजन ,अंकिता भट्ट, तथा समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment