अहरौला क्षेत्र के गनवारा गांव के पास हुआ हादसा,बारात में आये थे दोनों पड़ोसी युवक
आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा गांव के पास शनिवार की रात 10 बजे बाइक सवार दो पड़ोसियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुभाष(22), यशवंत(23) निवासी इटकोहिया फूलपुर अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा में बरात में शामिल होने के लिए आए थे। शनिवार को रात 10 बजे के आसपास बारात से बाजार कुछ लेने के लिए गए थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment