.

.

.

.
.

आजमगढ़: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की सरकार को जमकर कोसा

प्रदेश में जो न्याय मांगता है उसे लाठी, मुकदमेें और जेल मिलता है- संजय सिंह

हाथरस कांड को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने दहशत का माहौल बनाया है- संजय सिंह

आजमगढ़: जिले में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। उन्होने कहा कि प्रदेश में अराजकता के हालात है। प्रदेश में जो न्याय मांगता है उसे लाठी, मुकदमेें और जेल मिलता है। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री काली स्याही फिकवा कर अपनी काली करतूतों को छुपा नहीं सकते। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश जंगल राज नहीं बल्कि वहशी राज हो गया है । यहां कोई सुरक्षित नहीं है। हालत यह है कि यूएन जैसी संस्थाएं आज हमारी आलोचना कर रही है। 
मऊ से लखनऊ जाते समय आजमगढ़ जिले के सिधारी में पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव के आवास पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेटियों के साथ दरिंदगी के मामले सामने आये है। इन जिलो में हुए कांड ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में बेटिया सुरक्षित नहीं है। बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश कब्रगाह बन गया है। अगर आप न्याय के लिए आवाज उठाते है तो आपको लाठीयां, मुकदमें, जेल और हमले कराये जाते है और आवाज को दबाया जाता है। हाथरस कांड में न्याय दिलाने के लिए जितने भी विपक्ष के नेता वहां गये उसमें से किसी पर लाठी चलायी गयी, तो किसी को धक्का मरवाया गया यानि की एक दहशत का माहौल बनाया गया। उन्होने कहा कि वे सोमवार को हाथरस गये थे। उन्हे लगा ही नहीं कि यह भी कोई भारत का हिस्सा है। पुलिस ने बैरिकेट पर वाहनों को रोका अपनी सुरक्षा में लिया। सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अपनी सुरक्षा में लेकर उनके साथ विश्वासघात किया गया और उनपर हमला कराया गया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के दर्जनभर मुकदमें, पार्टी कार्यालय के बंद होने, गिरफ्तारी की धमकी से नहीं डरा तो हमला कराया गया। उन्होने कहा कि काली स्याही फिकवाकर जो काली करतूते छिपाने का काम किया है उसमें मुख्यमंत्री जी सफल नहीं होगें। उन्होने कहा कि सरकार की नियत ठीक नहीं है इसलिए वे इस मामले को आगे भी लगातार उठाते रहेगें। इसके साथ ही उन्होने फिर आरोप लगाया कि प्रदेश में 39 स्थानों पर प्रशासन और पुलिस में उपर से नीचे तक एक जाति विशेष के लोग बैठे हुए और ब्राम्हणों की हत्या के बारे में भी हमने कोई हवा-हवाई बाते नहीं कही है। उन्होने साथ में यह भी जोड़ा वे आकड़ो के बिनाह पर ये सभी बाते सच बोल रहे है । सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये वही लोग है जो बेटी बचाओं का नारा, एंटी रोमियों स्क्वायड बनाने की बात करते थे, ये लोग नारा देते थे ना गुंडा राज ना भ्रष्ट्राचार लेकिन आज प्रदेश में गुंडो का राज स्थापित हो गया है। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश को जंगलराज कहना ठीक नहीं होगा बल्कि ये प्रदेश वहशी राज के रूप में तब्दील हो गया है । आज उत्तर प्रदेश के बारे में यूएन जैसी संस्था हमारी आलोचना कर रही है। यही नहीं प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान भी 75 जिलों में भारी भ्रष्ट्राचार हुआ। उन्होने कहा कि जिस सरकार ने शमशान में दलाली खाने का काम किया हो उस सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment