कोरोना पॉजिटिव निकला था एक शातिर अपराधी , 15 दिनों में 02 बार एल-वन अस्पताल से फरार हुआ था
आजमगढ़: एक पखवारे के अंदर दूसरी बार पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को पुन: गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है और दूसरी बार पुलिस अभिरक्षा से एल-1 अस्पताल से फरार हुआ था। बरदह थाना पुलिस ने एक पखवारा पूर्व एक शातिर अपराधी को चेकिंग के दौरान पकड़ा था। जेल भेजने के पूर्व जब उसकी कोरोना जांच ठेकमा पीएचसी पर कराई गई तो वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद बरदह पुलिस उसे लेकर इटौरा जेल पहुंची। अभी उसकी इंट्री जेल में हुई नहीं थी कि वह साथ गए पुलिस कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले में सिधारी थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ। चार-पांच दिन बाद उसे पुुलिस ने पुन: पकड़ लिया और पुलिस अभिरक्षा में उसे महामृत्यूंजय अस्पताल में बनाए गए एल-वन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पुलिस की अभिरक्षा को धत्ता बताते हुए तीन-चार दिन पूर्व वह पुन: खिड़की का शीशा तोड़ कर फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर सिधारी थाना पुलिस ने शातिर अपराधी को नरौली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment