.

.

.

.
.

आजमगढ़ : प्रधानाध्यापक से फोन पर मांगी गई 05 लाख की रंगदारी,मुकदमा दर्ज

भयभीत है प्रधानाध्यापक व परिजन, शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा, एसपी ने जांच के निर्देश दिए
आजमगढ़ : प्राथमिक स्कूल के एक प्रधानाध्यापक को फोन कर बदमाशों द्वारा उनको धमका कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी मांगने से भयभीत प्रधानाध्यापक ने शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलामी का पुरा मोहल्ला निवासी इफ्तेखार अहमद मुबारकपुर क्षेत्र के रघुनाथपुर खुझिया गांव स्थित प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक के पद पर काफी अर्से से तैनात हैं। उनका कहना है कि सोमवार की दोपहर को लगभग डेढ़ बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति से जब उन्होंने पूछा कि कौन बोल रहा है, तो उसने कहा कि अगर जिंदा रहना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दे दो। इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे उक्त व्यक्ति ने पुन: उनके मोबाइल पर फोन कर कहा कि पांच लाख रुपये की व्यवस्था किये हो या नहीं। नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। दुबारा धमकी भरा फोन कर रंगदारी मांगे जाने से उनके परिवार के सभी सदस्य काफी भयभीत हैं। प्रधानाध्यापक ने शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment