.

आज़मगढ़ : 02 अक्टूबर को द प्रेस क्लब आयोजित करेगा रक्तदान शिविर


संगठन पत्रकार हितों और सामाजिक कार्यो को जारी रखेगा- एस के सत्येन,अध्यक्ष

आजमगढ़। आगामी दो अक्टूबर को द प्रेस क्लब के नेतृत्व में रक्तदान शिविर के आयोजन की रणनीति को तैयार करने के लिए संगठन ने रविवार को नगर के एक होटल सभागर में बैठक की। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी साथ ही संगठन के क्रिया कलापों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने सदस्यता हेतु आवेदन किया ।
बता दें कि पिछले एक माह में संगठन की नींव पड़ने के बाद से लगातार संगठन एक के बाद एक पहल कर न सिर्फ जिले में संगठन का नाम स्थापित किया है बल्कि आगामी दो अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। जिससे प्रभावित होकर आज की बैठक में दर्जनों लोगों ने सदस्यता हेतु आवेदन किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष एस के सत्येन ने कहा कि संगठन पत्रकार हितो और सामाजिक कार्यो को जारी रखेगा। संगठन द्वारा आगामी दो अक्टूबर को संरक्षक रणविजय सिंह की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संगठन के सदस्यों अलावा अन्य लोग भी रक्तदान कर सकते है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोगों सम्मानित किया जायेगा। बैठक के दौरान अन्य मुददो पर भी गंभीरता से चर्चा की गयी।बैठक में द प्रेस क्लब के सचिव ने रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन में कुछ सदस्यों द्वारा संगठन विरोधी गतिविधियों की शिकायत लगातार मिल रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की जायेगी, संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में दीपक सिंह, प्रमोद यादव प्रथम, देवव्रत श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, मनोज गौंड़, रामअवतार उपाध्याय, आलोक सिंह, जयप्रकाश दूबे, डा0 रामजी सिंह, अभिषेक उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र छोटू, प्रत्यूष सिंह, अवनीश उपाध्याय, पितेश्वर कुमार सीबू, धीरेन्द्र सिंह, उदय राज शर्मा, राजीव चैहान, विनोद सिंह सोनू, रामजीत चंदन, अश्वनी यादव, प्रमोद यादव द्वितीय, हेमेन्द्र सिंह हीरू, शैलेन्द्र शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, रामशकल यादव, सोनू सेठ, मानव श्रीवास्तव, शीतला त्रिपाठी, अभिमन्यू शर्मा, मुहम्मद असलम, सूरज जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, प्रीतम सिंह, अखिलेश सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment