.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरकार के खिलाफ सपा के युवा नेताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा


भारी पुलिस बंदोबस्त के बाद भी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पंहुचे युवा सपाई


आजमगढ़ : सोमवार को समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के लोगों ने सड़क पर उतर कर भाजपा सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाया । किसानों, छात्रों व नौजवानों समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा के युवा संगठनों ने सोमवार को पार्टी कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बोल मुलायम हल्ला बोल का नारा लगाया। नौजवानों के प्रदर्शन की खबर के बाद खाकी भी अलर्ट हो गई। साजो सामान के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के पास मोर्चा संभाल लिया। फिर भी सपाई नौजवान कलेक्ट्रेट पहुंचने में सफल रहे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान नेताओं ने कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार, आरक्षण में कटौती आदि से सभी वर्गों के लोग परेशान हैं। प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार प्रत्येक स्तर पर अव्यवस्था का माहौल बनता जा रहा है जिससे समाज प्रत्येक वर्ग में निराशा बनी हुई है। सरकार द्वारा लगातार किसानों की अनदेखी की जा रही है जिसका परिणाम यह है कि किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। वह आत्महत्या कर रहे हैं। राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, ऋण माफी, मुफ्त सिचाई, गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान तथा किसानों की आय दोगुनी करने का जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया। शिक्षा के निजीकरण से गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। निश्शुल्क शिक्षा अथवा शिक्षा में आसानी प्रदान करना सरकार का कर्तव्य होना चाहिए। इस कोरोना काल में जब लोग दो वक्त की रोटी को तरस रहे हैं तब सरकार के संरक्षण में स्कूलों द्वारा छात्रों से फीस मांगी जा रही है।
ज्ञापन देने वालों में युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आदर्श सिंह शिशुपाल, छात्रसभा के आशीर्वाद यादव, राजेश गिरी, आमिर गुड्डू, लालजीत यादव, आकाश दीप सिन्हा, यूसुफ खान, विवेक राय, राजेश यादव, दीपक कुमार, पप्पू यादव, अर्पित श्रीवास्तव, निशांत राय टीपू आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment