.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : सपा नेताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया


सरकार पर कोरोना के नाम घोटाले , किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी पर अत्याचार का आरोप लगा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया

सदर तहसील पर पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी द्वारा तहसील सदर पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी से स0पा0 कार्यकर्ता पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली के नेतृत्व में कोरोना के नाम हजारों करोड़ के घोटाले, किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी, नौजवानों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार, उत्पीड़न, मंहगाई, घोर भ्रष्टाचार, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, उत्पीड़न, जर्जर कानून व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी बोल मुलायम हल्ला बोल, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, भ्रष्ट प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए सपा के बैनर झण्डे लहरा रहे थे।राज्यपाल को सम्बोधित मांग पत्र में प्रदेश में बढ़ रही अराजकता, अपराध पर रोक लगाने, कोरोना के नाम पर जनता की गाढी कमाई का पीपीई किट, वेंटीलेटर खरीद के नाम पर लूट-खसोट बंद करने, कृषि आय को दोगुना करने का झूठा वायदा करके किसानों की फसल की लूट, नौकरियों को समाप्त करने, संविदा भर्ती के नाम पर बेरोजगारों को धोखा देने, शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करके छात्रों के साथ धोखाधड़ी, बुनकरों, किसानों की बिजली बिल में बढ़ोत्तरी, फर्जी मुकदमों में फॅसाने के प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को रोकने की मांग की गई। सदर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। कार्यकर्ता हर्रा की चुंगी से ही नारा लगाते हुए मुख्यालय पहुॅचे। काफिले में हरिश्चन्द्र यादव, शिवमूरत, मनोज, राजाराम सोनकर, अमित यादव, वेद प्रकाश, शैलेन्द्र यादव, कमलेश आर्य, रविन्द्र कुमार, अविनाश, दिनेश विश्वकर्मा, किशोर कुमार, अर्पित आनन्द श्रीवास्तव, कमलेश यादव, श्यामदेव चैहान, उमेश यादव, किरन श्रीवास्तव, बबिता चैहान, ऋषिकान्त, रामबचन आदि प्रमुख थे।मुबारकपुर वि0स0क्षेत्र से सपा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश यादव की अगुवाई में नौजवानों का जत्था जिला मुख्यालय नारा लगाते हुए पहुॅचा। जिसमे पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, डा0रामदुलार राजभर, शोभनाथ यादव, अजीजुर्रहमान, चन्द्रशेखर यादव, मु0ज्याउल्लाह, गुल्लू यादव आदि मुख्य रूप से थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment