.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दुखद सिलसिला जारी ! 03 कच्चे मकान गिरने से बालिका समेत 02 की मौत


जिले के देवगांव, रानी की सराय और अहरौला में हुए हादसे

आजमगढ़ : बारिश थमने के बावजूद कच्चे मकानों का गिरना बदस्तूर है। जिले के रानी की सराय, अहरौला व व देवगांव कोतवाली क्षेत्र में बारिश के चलते तीन व्यक्तियों का मकान शुक्रवार की रात जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृत बालिका का भाई हादसे में जख्मी हो गया। गृहस्थी के सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गए।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मेहरो कला गांव निवासी श्यामबली के स्वजन शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। रात में अचानक उनका कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दब जाने से ननिहाल में रह रही संगिनी (8) पुत्री पवन की मौत हो गई। उसका भाई संगम (4) घायल हो गया। स्वजनों उसे अस्पताल में भर्ती कराये हैं। दूसरे दिन शनिवार को हल्का लेखपाल संतोष सिंह ने पहुंच कर क्षति का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसीलदार लालगंज को सौंप दी। रानी की सराय क्षेत्र में असाउर गांव के राम समुझ यादव (65) का कच्चा मकान की दीवार शुक्रवार की आधी रात को अचानक गिर गई। जिससे मलबे में दब जाने से राम समुझ की मौत हो गई। स्वजनों के चीख पुकार से परिवार में कोहराम मच गया। अहरौला क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी खरपत्तू का कच्चे मकान का एक हिस्सा शुक्रवार की रात को गिर गया। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। घर में रखा गृहस्थी के सामान भी नष्ट हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment