पवई पुलिस ने कछरा गांव के समीप घेराबंदी कर दबोचाचोरी के जेवर, बाइक, असलहा व कारतूस बरामद
एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार दिया
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के कछरा गांव के समीप सोमवार की रात पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से दो तमंचा, कारतूस, बाइक व चोरी के चार लाख रुपये का जेवर बरामद किया। पवई थानाध्यक्ष संजय कुमार व सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सरोज अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सोमवार की रात लगभग पौने बारह बजे क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। कछरा गांव के समीप स्थित गन्ना तौल केंद्र के पास पहुंचे थे। तभी बइक से दो युवकों को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया। दोनों युवक पुलिस कर्मियों पर बाइक चढ़ाने का प्रयास करते हुए अचानक फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में चंद्रशेखर ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना पवई व असफाक ग्राम किछौछा थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर के निवासी हैं। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, कारतूस, बाइक के अलावा चोरी के लगभग चार लाख रुपये के जेवर बरामद किये। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार दोनों युवक शातिर चोर हैं। चंद्रशेखर वर्ष 2015 अहरौला व पवई क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए अपराध जगत में प्रवेश किया। वह कई जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ चोरी, गुंडा एक्ट समेत अन्य घटनाओं के लगभग सात मुकदमा दर्ज हैं। वह गिरफ्तार किये गए अपने साथी असफाक के साथ गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को हुई एक बड़ी चोरी की घटना में शामिल थे, बरामद गहने वहीं के हैं। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार का पुरस्कार भी दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment