.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग को असलहा आपूर्ति करने वाले 05 गिरफ्तार

तमंचा के अलावा 24 कारतूस एके-47 के मिलने से सनसनी, 01 कार व 02 मोटरसाईकिल बरामद ,मौके से फरार 04 लोग चिन्हित हुए

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार एवं कारतुस सप्लाई करने वालें गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा व खोखा कारतुस, 24 अदद कारतुस एके-47, 02 मिस कारतुस एके-47, 01 कार व 02 मोटरसाईकिल बरामद
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर शाम बताया कि थाना तरवां के निरीक्षक अपराध श्री संदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास ग्राम महुवारी में स्थित सिन्टू सिंह के ट्यूबवेल पर अवैध असलहों की खरीददारी की सूचना पर दबिश दी गयी तो वहाँ पर ट्यूबवेल पर उपस्थित बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। पुलसि पार्टी द्वारा 05 अभियुक्त गणों को घेरकर पकड़ लिया गया तथा 04 अभियुक्त गण पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए स्कार्पियों से शम्भूगंज बाजार की ओर भाग गये। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो उनके नाम क्रमशः-1. अरूण सिंह उर्फ सिन्टू पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी महुवारी थाना तरवां , 2. हरिओम सिंह उर्फ चुनमुन पुत्र अम्बिका सिंह निवासी कटहन थाना मेंहनगर , 3. अंजनी सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी रोशनपुर थाना तरवाँ , 4. आनन्द सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र चण्डी प्रसाद सिंह निवासी कम्हरिया थाना तरवाँ जनपद व 5. नवीन सिंह उर्फ सिद्धार्थ सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी मानपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ प्रकाश में आया । गिरफ्तार अभियुक्त गण से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह लोग एक गैंग बनाकर आजमगढ़ व आस पास के जिले मे अवैध असलहे व कारतूसो की सप्लाई का कार्य किया करते है। इन्होने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतुस दिये जाते है। इन्होने यह भी बताया कि जो चार लोग पुलिस बल पर फायरिगं करते हुए स्कार्पियों से भाग गये उनके नाम क्रमशः 1- मनीष राय पुत्र अशोक राय निवासी रामचन्द्रपुर थाना देवगांव व मुन्ना बजरंगी के करीबी व शूटर छोटू सिंह निवासी कसेरू थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, 3- अनूप सिंह पुत्र पंचदेव सिंह निवासी खामरिया थाना- तरवां, 4- विवेक सिंह पुत्र पंचदेव सिंह निवासी खामरिया थाना- तरवां है।
एसपी ने बताया कि अभियक्त गणो द्वारा अवैध असलहे व कारतूसो को खरीदकर उन्हे आजमगढ़ व आस पास के जनपदो मे बेचकर धन लाया जाता है । उक्त घटना मे बरामद कारतूस मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्यो द्वारा इन्हे दिया गया था ,जिसे ये लोग आस पास के अपराधियो को सप्लाई करने जा रहे थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment