.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत


एक ही गांव के दो लोगों की मौत से मचा कोहराम, रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर में हुआ हादसा

आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर के सिवान में मंगलवार को भैंस चरा रहे दो लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। एक ही गांव के दो लोगों की अचानक हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।रौनापार थाने के देवारा इस्माइलपुर के भीम 52 पुत्र स्वामीनाथ और प्रमोद 25 पुत्र हरिश्चंद्र मंगलवार को दोपहर में भैंस चराने के लिए गांव के सिवान में गए हुए थे। भैंस चराते हुए दोनों इस्माइलपुर और अचलनगर गांव के सरहद पर पहुंच गए। दिन में लगभग 2.30 के करीब चमक के साथ आकाशीय बिजली जमीन पर तेजी से गिरी। भैंस चरा रहे भीम और प्रमोद दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।थोड़ी दूर पर भैंस चरा रहे अन्य चरवाहे दौड़कर गांव में गए और लोगों को इसकी जानकारी दी। यह सुनते ही परिजन भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रौनापार पुलिस और तहसीलदार सगड़ी को दी। मौके पर पहुंची रौनापार पुलिस ने पंचनामा कर लाश को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। गांव में पहुंचे नायब तहसीलदार पहुंचे मयंक मिश्रा ने रोते बिलखते परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। मृतक भीम अपने दो अन्य भाइयों उमाशंकर और श्रीकांत से बड़ा था उसकी शादी नहीं हुई थी। आकाशीय बिजली से मृत प्रमोद पुत्र हरिश्चंद्र अपने दो भाइयों में छोटा था। दोनों भाई राजकुमार और विनोद तथा माता इंद्रावती का रो रो कर बुरा हाल है। प्रमोद की भी अभी शादी नहीं हुई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment