.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब दिल्ली दूर नही ! 27 सितम्बर से फिर चलेगी कैफियात एक्सप्रेस

 


कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 27 सितम्बर से फिर से चलाने का निर्णय लिया गया

आजमगढ़ : रेलवे बोर्ड ने आजमगढ़ के लोगों की मुहमांगी मुराद पूरी कर दी है। कोरोना संकट शुरू होते ही जिले से महानगरों को जाने वाली ट्रेनों के पहिये रुक गए थे । अनलॉक प्रक्रिया शुरू हुई तो कुछ ही ट्रेन चलीं जिससे मुंबई और दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी । भारी दबाव के चलते हाल में ही मुम्बई के लिए गोदान एक्सप्रेस को बहाल किया गया था जिसकी महीने भर से ज्यादा वेटिंग चल रही है वहीं राजधानी दिल्ली के लिए कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को भारी दबाव था। आखिर कर रेल मंत्रालय नेसुन ही लिया, अब दिल्ली दूर नही है । रेलवे द्वारा कैफियात एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 27 सितम्बर से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली एवं दिल्ली से आजमगढ़ के लिए चलाई जाती है। इस ट्रेन की जिले की जनता में जबरदस्त क्रेज है। पूर्वोत्तर रेल के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैफियत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02226 दिल्ली जंक्शन से आजमगढ़ 27.09.2020 से चलेगी। इसकी वापसी ट्रेन नंबर 02225 के रूप में आजमगढ़ से दिल्ली जंक्शन के लिए 28.09.2020 को होगी। इस ट्रेन का परिचालन लाकडाउन के दौरान बंद हो गया था। दिल्ली के लिए इकलौती महत्वपूर्ण ट्रेन होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही थी। रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य एसके सत्येन ने भी रेल मंत्री एवं उच्चाधिकारियों से इस ट्रेन को चलाने की कई बार मांग उठाई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment