.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जानलेवा साबित हुई बारिश, 03 महिलाओं समेत 04 की मौत,कई घायल



कच्चे मकान गिरने से 03 महिलाओं की मौत,07  घायल

घर में भर आए पानी से इन्वर्टर को बचाने के प्रयास में करेंट से युवक की मौत

आज़मगढ़: बुधवार की शाम चार बजे से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से रात में मकान गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 03 महिलाओं की मौत हो गई ,इन घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। वहीं घर में घुस आए पानी से इन्वर्टर को बचाने में करंट से एक युवक की जान चली गयी।  जहानागंज थाना क्षेत्र के अतरारी गांव में बुधवार की रात बारिश से कच्चा मकान गिरने से  60 वर्षीया सजनी पत्नी राजकुमार  की मौत हो गई।  राजकुमार, धनमती, लालमन व कृष्ण  घायल हो गए। गांव के लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की जानकारी होने पर गुरुवार को पहुंचे हल्का लेखपाल ने घटना की जांच की। इसके इसी थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव में बारिश से कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। एक कि हालत  गंभीर बनी हुई है । अस्पताल में उपचार चल रहा है।महाराजगंज थाना क्षेत्र के मझौली गांव में कच्चा मकान गिरने से महिला की मौत हो गई गांव के लोगों ने मलबा हटाकर महिला को बाहर निकाला। सिधारी थाना क्षेत्र के लोहरही समेदा गांव में कच्चा मकान गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गयी। इसी तरह तहबरपुर थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव में  भारी बारिश के कारण घर गिरने से गरिमा देवी की दबकर मौत हो गई है । तहसीलदार निजामाबाद मौके पर पंहुचे थे। वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा गांव में तेज बारिश के कारण एक घर में पानी भर गया, जिसके कारण घर का सारा सामान डूब गया वहीं बारिश के पानी में डूबे इनवर्टर और बैटरी को फैज़ान अहमद (30) निकाल रहा था, इसी दौरान पानी में करंट उतर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment