.

.

.

.
.

आज़मगढ़: फुल हो गई मुम्बई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस,21 अक्टूबर तक वेटिंग लिस्ट में टिकट



ऑनलाइन के साथ ही रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भीड़ उमड़ी रही,अब तत्काल टिकट के लिए मारामारी शुरू

आजमगढ़ : मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन फुल हो गई है। ट्रेन का संचालन 17 सितंबर से शुरू होने की भनक लगते ही आनलाइन टिकट कराने वाले जूझ पड़े। बुधवार को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी यात्रियों भीड़ उमड़ी रही। इसका नतीजा रहा कि 435 वेटिग चलने लगी है। अब लोग तत्काल टिकट के लिए मारामारी करते नजर आ रहे हैं।
महीनों से यात्रियों की लगातार उठ रही मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोदान एक्सप्रेस की दो जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि कैफियात के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि जनता इसे भी चलाने की मांग उठा रही है। एक जोड़ी लोकमान्य तिलक-छपरा व छपरा-लोकमान्य तिलक व दूसरे लोकमान्य तिलक गोरखपुर व गोरखपुर-लोकमान्य तिलक का संचालन किया जा रहा है। हालांकि ये ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेंगी। 19 सितंबर को छपरा से चलकर आजमगढ़ होते हुए मुंबई के लिए रवाना होंगी। लॉकडाउन में अपने-अपने घर आए प्रवासी अब दोबारा परदेस जाने लगे हैं। जिले से मुंबई, सूरत, गुजरात व अहमदाबाद का ट्रैफिक ज्यादा है। सूरत व गुजरात के लिए ताप्तीगंगा तथा अहमदाबाद के लिए साबरमती एक्सप्रेस यहां से होकर जाती है, लेकिन मुंबई के लिए कोई ट्रेन नहीं थी। मजबूरी में कामगारों को दूसरे जनपद जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। गोदान एक्सप्रेस के संचालन की सूचना मिली तो लोग आनलाइन टिकट बुक कराना शुरू कर दिए। बाकी लोग स्टेशन के काउंटर पर टिकट के लिए सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए। ऐसी भीड़ उमड़ी कि 21 अक्टूबर तक के लिए सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेन का संचालन किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों के रिजर्वेशन कराने से ट्रेन फुल हो गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment