.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : अब पंचायत चुनाव में ब्राह्मण प्रत्याशियों को उतारेगी ओवैसी की पार्टी


प्रदेश में ब्राह्मण मारे जा रहे हैं, मुस्लिम उत्पीड़न हो रहा है, सपा मुखिया टोपी पहनकर समाज को धोखा देते हैं- शौकत अली 

आजमगढ़ : सांसद असदुदीन ओवैसी की पार्टी ने प्रदेश की राजनीति में एक नया समीकरण ढूंढ लिया है । यह समीकरण ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाताओं को एक साथ लाने का है । जिले में पार्टी ने इस नए समीकरण का प्रयोग भी शुरू कर दिया है । मंगलवार को फूलपुर तहसील के पट्टी रूपधर गांव में धर्मेंद्र शुक्ला के आवास पर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) द्वारा ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव ब्राह्मण और मुस्लिम साथ मिलकर लड़ेंगे। पार्टी ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण प्रत्याशी उतारेगी। जिला पंचायत क्षेत्र समसाबाद से धर्मेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की।
शौकत अली ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ सत्ता पाने के बाद जाति विशेष की राजनीति कर रही है। प्रदेश में ब्राह्मण मारे जा रहे हैं और मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा। सपा मुखिया जब मुस्लिम समाज में जाते हैं तो टोपी पहनकर समाज को धोखा देते हैं। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अब्दुर्रहमान ने की। इस मौके पर जितेंद्र शुक्ल, सुनील तिवारी, प्रदीप पांडेय, शाकिब, पंकज पांडेय, संतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment