.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : पीएम के जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों में कृत्रिमअंग/सहायक उपकरण वितरण हुआ


जिला पुनर्वास केन्द्र पर दिव्यांगों संग मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

आजमगढ़ 17 सितम्बर 2020 -- शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर सेवा भावना की दृष्टिकोण से जिला पुनर्वास केन्द्र (डी0आर0सी0) आजमगढ़ पर मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिमअंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आये हुए दिव्यांगजनों को उपनिदेशक/जिला दिव्यांगजना सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा विभाग में संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा यह भी बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एक माह के अर्न्तगत जो भी दिव्यांग पेंशन के प्रार्थना पत्र आते है उनका आनलाईन सत्यापन करते हुए त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल माह से वर्तमान माह तक कुल 926 दिव्यांगजनों की पेंशन जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत की गयी है। यह भी बताया गया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत अब तक कुल 105 आवेदन पत्र भराये गये है। उपकरण हेतु जो भी पात्र वंचित दिव्यांगजन है जिन्हें विगत तीन वर्षां से वांछित उपकरण प्राप्त नहीं हुआ है वे कार्यालय/सम्बन्धित विकास खण्ड से सम्पर्क स्थापित करते हुए आपना आवेदन पूर्ण कराकर उपलब्ध कराये जिससे कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में उन्हें उपकरण से आच्छादित किया जा सके। कार्यक्रम में आये हुए सभी दिव्यांगजनों को कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने, साफ सफाई से रहने आदि की जानकारी दी गयी। इसी क्रम में आये हुए समस्त दिव्यांगजनों को मास्क का वितरण किया गया तथा दिव्यांगजनों को लन्च पैकेट के साथ-साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर उपस्थित दिव्यांगजनों एवं उनके परिवार जनों को मिष्ठान का वितरण कराया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार 03 ट्राइसाईकिल, 02 व्हील चेयर, 05 जोड़ी बैसाखी एवं 02 कान की मशीन व एक दृष्टिहीन छड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जे0पी0सिंह उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, श्धर्मदेव भारती, वरिष्ठ सहायक, सुरेन्द्र लाल गौतम, क0 सहायक, दुर्गा सिंह, फिजियोथिरैपिस्ट डी0डी0आर0सी0, जितेन्द्र प्रजापति कम्प्यूटर आपरेटर, संजय कुमार आदि उपस्थिति रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment