.

.

.

.
.

आज़मगढ़: इंटरव्यू देने के बाद अभ्यर्थी को मिली हैरान कर देने वाली जानकारी, जानें क्या है मामला


अभ्यर्थी ने मामले की जांच के लिए बिहार के राज्यपाल को पत्र लिखा

आजमगढ़: बिहार की राजधानी पटना के एक संस्थान में do  सहायक प्राध्यापक पद के लिए हुए इंटरव्यू में शामिल होने के बावजूद अभ्यर्थी को अनुपस्थित दिखा दिया गया। जबकि अभ्य​र्थी का दावा है कि उसने बकायदा साक्षात्कार में शामिल हुआ और वहां रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किया, लेकिन फिर भी विभाग ने उसके गैरहाजिर होने की बात कही है। इस बात से वह तनाव में आ गए और इसकी शिकायत पत्र के जरिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर की है । आजमगढ़ जनपद के अंबारी के रहने वाले अबुल फैज ने बताया कि पटना में राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में सहायक प्राध्यापक पद के लिए जगह खाली थी । उन्होंने इसके लिए आवेदन किया और 29 अगस्त को उन्हें साक्षात्कार में शामिल होने के लिए ईमेल के जरिए बुलाया गया । गत 5 सितंबर को वह साक्षात्कार के लिए पटना गए। यहां तिब्बी कॉलेज में उन्होंने इंटरव्यू दिया। उनका सर्टिफिकेट भी लिया गया और रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी कराए गए। इसके साथ ही नाम और पता भी नोट किया गया। अबुल फैज का आरोप है कि कुछ दिनों के बाद उन्हें मालूम हुआ कि वह साक्षात्कार में अनपुस्थित कर दिए गए हैं । इसकी जानकारी भी उन्हें ईमेल के जरिए दी गई। उनका सवाल है कि जब वह इंटरव्यू में शामिल हुए हैं तो फिर उन्हें अनुपस्थित क्यों दिखाया जा रहा है। इससे वह काफी तनाव में आ गए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत बिहार के राज्यपाल से की है। उनका कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए ताकि मेरा कॅरियर खराब न होने पाए । उन्होंने शिकायती पत्र की एक प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और सहायक सचिव को भी भेजी है।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment