.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब डीएवी कॉलेज के सामने के बांध की साफ सफाई में जुटा भारत रक्षा दल


समय दान व श्रमदान करके सफाई अभियान में जुटे है संगठन कार्यकर्ता

आजमगढ़ : विगत कई दिनों से आजमगढ़ नगर क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर फैली झाड़, झंखाड़ ,गंदगी ,कूड़ा करकट को साफ करने में लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता विगत 3 दिनों से डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने स्थित बंधे की साफ सफाई में जुट गए हैं। विदित हो कि नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर लगी मूर्तियों, पार्को में फैली गंदगी सड़ते हुए पानी को भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रतिदिन सुबह समय दान व श्रमदान करके सफाई कर दिया। फिर 10 दिनों तक शहर कोतवाली के सामने स्थित बंधे पर जमी झाड़ झंकार गंदगी आदि को साफ करके उ सकी रंगाई का काम शुरू कर दिया है ,अब बारी है कॉलेज के सामने के बंधे की ।इस कार्य में लगे संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहां थी यह गंदगी भी हमें बर्दाश्त नहीं हुई तो यहां भी सफाई अभियान शुरू कर दिया है ,इस अभियान के माध्यम से हम लोग जिम्मेदार लोगों को आईना दिखाने का भी काम कर रहे हैं ,वे करें या न करें हम लोग तो करेंगे ही, दो चार दिनों में यहां की भी सूरत आप सभी को बदली हुई नजर आएगी, साथ ही सभी नागरिकों से अपील भी किया की आप अपने आसपास की सफाई खुद करें, किसी नेता ,अधिकारी का इंतजार ना करें क्योंकि यह साफ सफाई अपने काम आएगी । आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से नसीम अहमद ,डॉक्टर धीर जी श्रीवास्तव ,जय किशन पप्पू, जावेद अंसारी,राज न, अस्थाना मनोहर प्रसाद, मोहम्मद शाहिद, ज्योति प्रकाश ,अंकित गुप्ता ,आरपी श्रीवास्तव सुनील वर्मा, बृजेश मिश्रा, दुर्गेश श्रीवास्तव ,उमेश सिंह, गुड्डू, हरिकेश विक्रम, दीपक जायसवाल, धर्मवीर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment