.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : एडीए: प्रस्तावित महायोजना-2031 की 21 आपत्तियों व सुझावों की हुई सुनवाई


डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल में विकास प्राधिकरण समिति के सदस्यों ने सुनवाई की

आजमगढ़: प्रस्तावित आजमगढ़ महायोजना-2031 के संबंध में 25 जनवरी से 24 फरवरी 2019 तक जनसामान्य से आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए थे, जिसमें लगभग 1040 आवेदन आए थे। डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल में विकास प्राधिकरण समिति के सदस्यों ने सुनवाई की। बिजौरा क्षेत्र को औद्योगिक से आवासीय एवं जाफरपुर क्षेत्र को कृषि से शिक्षण संस्थान की लोगों ने बात रखी।क्योंकि उनका अभी मानचित्र स्वीकृत नहीं हो रहा है।नौ अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सूची के क्रमांक एक से 100 के गुणांक में सुनवाई की जा रही है। प्रतिदिन की सुनवाई की सूची विकास प्राधिकरण की वेबसाइट, मंडलायुक्त कार्यालय,कलेक्ट्रेट और नगर पालिका परिषद के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है। कोविड-19 को देखते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर, एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, सचिव विकास प्राधिकरण बैजनाथ, नगर नियोजक हितेश कुमार, ईओ नगर पालिका डा. शुभनाथ प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment