.

.

.

.
.

आजमगढ़: कोरोना पॉज़िटिव पिता की मौत के बाद संदिग्ध हाल में पत्नी व बेटे की मौत

पॉजिटिव मारीज मिलने के बाद हुई दो और मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर उठाया सवाल

आजमगढ़ : एक दुखद घटना में एक व्यवसाई की अपने माता पिता के निधन के बाद उनके दसवां के दिन ही मौत हो गई।10 दिन के भीतर एक परिवार में हुई 03 मौतों से  दहशत का माहौल हो गया है। शहर कोतवाली के खत्रीटोला मोहल्ला की घटना है। बताया जा रहा है कि व्यवसाई पिता श्री श्रीवास्तव चक्रपानपुर स्थित मिनी पीजीआई में कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भर्ती थे और 10 दिन पहले उनकी वहीं पर मौत हो गई थी जबकि माँ की मौत शहर के नरौली स्थित नर्सिंग होम में गंभीर हालत के चलते हो गई थी। पहली टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन आशंका जताई जा रही थी बाद में हो सकता है कि वह पॉजिटिव हो। एक ही दिन 3 घंटे के अंतराल में पहले पति से पत्नी की मौत हुई थी। परिवार सदमे में था। वही मृत दंपति के बड़े पुत्र --- श्रीवास्तव 32 वर्ष की भी पिछले 1 हफ्ते से तबीयत खराब थी लेकिन वह घर पर ही रह रहे थे। फिर 3 दिन पहले उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग कराया लेकिन उसकी रिपोर्ट का इंतजार था। शुक्रवार की देर रात ,उनकी भी हालत बिगड़

गई और सांस बुरी तरीके से फुलने लगी। आनन-फानन में परिजन शहर के मडया स्थित नर्सिंग होम ले गए जहां पर हालत गंभीर देख तुरंत रेफर कर दिए। फिर उनको दूसरे नर्सिंग होम नरौली पर ले जाया जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया 10 दिन के भीतर एक ही परिवार में माता-पिता व पुत्र की मौत के बाद पूरे परिवार संग मोहल्ले में शोक का वातावरण है। वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर भी चर्चा है कि परिवार में कोरोना से पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी परिजनों की जांच में कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, वही कंटेनमेंट जोन बनाने के नाम पर भी मजाक किया गया था और रास्ता बंद किया था लेकिन आना जाना जारी था। वहीं परिवार ने भी जांच ना करा कर गलती की। मृतक की नरौली पर ऑटो पार्ट्स की दुकान है और पत्नी के अलावा एक 6 वर्षीय बच्ची व छोटा भाई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment