.

.

.

.
.

आरोग्य भारती ने पुलिस व मीडिया कर्मियों में मास्क, सेनेटाइजर और दवा का किया वितरण


द प्रेस क्लब ने डा. भक्तवत्सल, डा. अनूप सिंह यादव,एएसपी इलामारन जी व कोतवाली प्रभारी के. के. गुप्ता को कोरोना कर्मवीर  सम्मान प्रदान किया

कोरोना महामारी में लोगों की सेवा में जान गंवाने वालों को भी शहीद की तरह ही देखा जाना चाहिए- डा० अनूप सिंह यादव
आजमगढ़। द प्रेस क्लब व आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को शहर के अठवरिया मैदान में पुलिस व मीडिया के कर्मियों में मास्क, सेनेटाइजर व दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर द प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान से वरिष्ठ होमियोपैथ चिकित्सक डा० भक्तवत्सल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. अनूप सिंह यादव, एएसपी इलामारन जी व शहर कोतवाल के.के. गुप्ता को अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष डा. भक्तवत्सल ने पुलिस व मीडियाकर्मियों में मास्क, सेनेटाइजर व दवा का वितरण करते हुए किया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में पुलिस, मीडिया व चिकित्सक जान की परवाह किए बिना रातों दिन लोगों की सेवा में लगे हुए हैं , ऐसे में इन सबका सम्मान और सेवा करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. अनूप सिंह यादव ने कहा कि कोरोना महामारी ने देश के चिकित्सकों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, कोरोना से होने वाली मौतों में हर दस में एक चिकित्सक ने जान गंवाया है। जिस तरह देश की सेवा में लगे सैनिक जब देश के लिए जान गंवाता है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है, उसी तरह कोरोना महामारी में लोगों की सेवा में अपनी खुद की जान गंवाने वालों को भी शहीद की तरह ही देखा जाना चाहिए। एएसपी इलामारन जी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में पुलिस बल के साथ ही चिकित्साकर्मियों और मीडियाकर्मियों ने भी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है जो कि अति प्रशंसनीय है। अंत में क्लब के अध्यक्ष एस.के सत्येन कहा कि प्रेस क्लब का मुख्य उद्देश्य ही लोगों की सेवा करना है इसी भावना से आज क्लब ने पुलिस व मीडियाकर्मिंयों को मास्क, सैनेटाइजर व दवा का नि:शुल्क वितरण आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत के साथ मिल कर किया है। कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता ने किया।  दवा, मास्क , सैनिटाइजर का वितरण डा० देवेश दूबे के निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।  इस दौरान क्लब के संरक्षक संदीप उपाध्याय, सचिव रवि सिंह, कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल, देवव्रत श्रीवास्तव, दीपक सिंह, प्रत्युष सिंह, उदय राज शर्मा, शैलेश यादव, विकास विश्वकर्मा, मनीष पांडेय, पितेश्वर सीबू,  अभिषेक उपाध्याय, अवनीश उपाध्याय, राम शकल यादव, ज्ञानेद्र सिंह, पारितोष रूंगटा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment