.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सिपाही दे रहा था गांजा तस्करी की सलाह, फोन ऑडियो वायरल

एसपी हुए सख्त, कांस्टेबल को किया निलम्बित, जांच के निर्देश दिए
आजमगढ़ : बड़े अधिकारी और तमाम थानाध्यक्ष जहां अपराध पर काबू पाने को दिन रात हाथ- पांव मार रहे हैं वही निचले स्तर पर अपराधियों व पुलिस की सांठ-गांठ से ही एक तरफ जहां अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, वहीं अपराधियों के साथ ही तस्करों व माफियों के भी हौसले बुलंद है। गांजा तस्कर व खाकी के गठजोड़ का फ़ोन ऑडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को मेंहनगर थाने के एक सिपाही को निलंबित कर दिया। उन्होंने इस मामले की जांच का निर्देश दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में मेंहनगर थाने के एक सिपाही व गांजा तस्कर जिसे वो प्रधान कह कर सम्बोधित कर रहा है की एक मिनट की आपस में बातचीत है। उक्त आडियो में बात कर रहा गांजा तस्कर किसी गांव का शायद ग्राम प्रधान हैं। बातचीत की शुरुआत में सिपाही ग्राम प्रधान से कहता है कि वह जिला मुख्यालय प्रतिदिन आता जाता है। फिर हाल चाल के बाद प्रधान से गांजा व शराब का धंधा पुन: शुरू करने के लिए कहता है। इतना ही नहीं बातचीत का जब सिलसिला दोनों में आगे बढ़ता है तो वे प्रदेश के किसी बड़े गांजा व्यवसायी विजय यादव का भी नाम लेते हैं। पुलिस की मानें तो विजय यादव गाजीपुर का निवासी है। जिले के लोग भी विजय यादव से मिलकर गांजा तस्करी का काम करते हैं। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सिपाही व गांजा तस्कर के बातीचीत का सोशल मीडिया पर वायरल हुए आडियो उनके संज्ञान में आया। उन्होंने स्वंय इस आडियो को सुना और उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही एसपी सिटी को इस प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment