.

.

.

.
.

डी-11 गैंग के सरगना कुंटू सिंह की ढ़ाई करोड़ की सम्पति जब्त हुई

इसके पूर्व भी कुंटू सिंह की साढ़े छह करोड़ की संपत्ति जब्त हुई थी

आजमगढ़ : प्रशासन की ओर से चिह्नित आपराधिक माफिया गैंग डी-11 गैंग के सरगना ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की ढ़ाई करोड़ की संपत्ति मंगलवार की शाम प्रशासन ने जप्त कर ली। गैंग सरगना पूर्व विधायक की हत्या के आरोप में जेल बंद है। प्रशासन ने प्रापर्टी जप्त करने की यह दूसरी कार्रवाई की है। एसडीएम सगड़ी, सीओ सगड़ी सहित चार थानों की फोर्स ने ढोल ताशे के साथ देर शाम कार्रवाई की। तहसीलदार सगड़ी को जप्त संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया। इसके पूर्व भी प्रशासन ने छह करोड़ की संपत्ति जप्त की थी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर निवासी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू पर 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट की तहत प्रशासन ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। मंगलवार की शाम करीब छह बजे एसडीएम सगड़ी अरबिंद कुमार सिंह, सीओ सगड़ी सिद्धार्थ कुमार तोमर के साथ ही जीयनपुर कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे, बिलरियागंज, महराजगंज व रौनापार थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पहले लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट किया गया। इसके बाद ढोल, ताशा बजा कर डुग्गी पीटी गई। इस समय अभियुक्त कुंटू सिंह, पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है।
तहसीलदार सगड़ी विजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अजमतगढ़ गांव में 19 सौ वर्ग मीटर की भूमि जिसका मूल्य 15 लाख 21 हजार 900 है। इसी गांव आबादी की भूमि 115 वर्ग मीटर जिसका मूल्य 14 लाख 54 हजार 112 रुपये। देवपुर कलामपुर में श्रीमती विद्यावती देवी प्रशिक्षण संस्थान व सेवा संस्थान ट्रस्ट का क्षेत्रफल 1.619 हेक्टेयर जिसकी कीमत 45 लाख 81 हजार 770 रुपये तथा भवन की कीमत एक करोड़ 30 लाख 42 हजार 747 रुपये। श्रीमती विद्या देवी प्रशिक्षण संस्थान व सेवा संस्थान ट्रस्ट की बैंक गारंटी 40 लाख 39 हजार रुपये। भटौली इब्राहिमपुर 900 वर्ग मीटर की भूमि जिसकी कीमत तीन लाख 96 हजार 900 रुपये। अभियुक्त ध्रुव सिंह की पत्नी वंदना सिंह के यूनियन बैंक छपरा सुलतानपुर खाते में 21 हजार 461 रुपये सहित कुल दो करोड़ 50 लाख 57 हजार 890 रुपये की संपत्ति जप्त की गई। जिला प्रशासन की ओर से संपत्तियो पर ताला लगाया गया। तहसीलदार ने बताया कि इसके पूर्व भी कुंटू सिंह की छह करोड़ 47 लाख 99 हजार 402 रुपये की संपत्ति जप्त की गई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment