.

.

.

.
.

प्रियंका गांधी ने भेजा बांसगांव में मृत प्रधान और बालक के परिजनों को आर्थिक मदद



कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों को 01-01 लाख रुपये और शोकपत्र सौंपा

कांग्रेसी तानाशाह सरकार से डरने वाले नहीं, हमेशा पीड़ितो के साथ पार्टी खड़ी रहेगी - आलोक प्रसाद,चेयरमैन, प्रदेश अनुसूचित विभाग

आजमगढ़ : विगत दिनों तरवा थाना अंतर्गत बासगांव के अनुसूचित जाति के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या एवं पुलिस की गाड़ी से मृत बालक सूरज के परिजनों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा प्रेषित शोक पत्र एवं आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख रूपये लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद एवं आजमगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं संतोष कुमार बांसगांव पहुंचे । जहां उन्होंने स्व0 सत्यमेव जयते की पत्नी मुन्नी देवी एवं सूरज के माता-पिता को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रियंका गांधी जी द्वारा प्रेषित शोकपत्र सौंपा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने कहा कि सरकार के इसारे पर आजमगढ़ प्रशासन ने पीड़ित परिवारो तक पहुचने मे काफी रोड़ा अटकाया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधायक सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को सर्किट हाउस में नजरबंद कर लिया गया था,उसके बावजूद हमलोग शोकपत्र एवं एक एक लाख रूपये की सहायता राशि लेकर पीड़ित परिजनो से मिले और उन्हे एक-एक लाख की सहायता राशि और शोकपत्र सौंपा, कांग्रेसी तानाशाह सरकार से डरने वाले नहीं हैँ। कांग्रेस हमेशा पीड़ितो के साथ खड़ी रहेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को हर तरह की कानूनी सहायता उपलब्ध करायेगी।
मौके पर बेलाल अहमद एडवोकेट, राजबली राम, निर्मला भारती, अमर बहादुर यादव, मंजीत यादव, देव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment