.

.

.

.
.

अब नहीं करना होगा इंतजार,कोरोना जांच को आरटी पीसीआर लैब हुई सक्रिय

राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में लगी आरटी पीसीआर लैब सक्रिय हुई

पूर्वांचल के कई जिलों को मिलेगा लाभ, आईसीएमआर की अनुमति भी मिली

आजमगढ़ : राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना की जांच के लिए लगाई गई आरटी पीसीआर मशीन पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इतना ही नहीं इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा जांच के लिए अनुमति भी प्राप्त हो गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि आरटी पीसीआर मशीन द्वारा 4-5 लोगों के सैंपल की जांच की जाती है तथा उतने ही लोगों का वही सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भी भेजा जाता है। जब दोनों स्थानों की जांच रिपोर्ट समान होती है तो इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा उक्त आरटी पीसीआर मशीन को संचालित करने की मान्यता प्राप्त होती है। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि लखनऊ, गोरखपुर तथा बीएचयू के बाद पूर्वांचल में लगने वाली यह पहली आरटी पीसीआर मशीन है। अब आजमगढ़ मंडल के साथ-साथ पूर्वांचल के अन्य जिलों के मरीजों को भी जांच के लिए अधिक समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आरटी पीसीआर मशीन से प्रतिदिन 250 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच हो सकेगी। दूसरी तरफ माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि आरटी पीसीआर लैब पूरी तरह तैयार है। जांच के लिए लैब में पूरे संसाधन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। डॉक्टर प्रतीक्षा के अनुसार माइक्रोबायोलॉजी विभाग में स्थापित ट्रू नॉट मशीन पहले से कार्यरत है परंतु अब आरटी पीसीआर मशीन द्वारा जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर कोई संदेह नहीं रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment