.

.

.

.
.

मत्स्य और खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस दल के साथ मछली मंडी में छापा मारा


साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग संतोषजनक नहीं होने पर 16 मछली व्यापारियों को नोटिस दी गई

आजमगढ़ 07 अगस्त-- जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज जनपद में प्रतिबंधित एवं सड़ी-गली मछली के बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मत्स्य विभाग, खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा एक साथ प्रातः 8ः00 बजे शारदा चौक निकट सिधारी पुल स्थित मछली मंडी में छापा मारकर गहन निरीक्षण किया गया।
उक्त सभी टीमों द्वारा निरीक्षण में एक-एक दुकान की मछली का निरीक्षण किया गया, कहीं पर भी प्रतिबंधित थाई मांगुर एवं बिग हेडेड मछली नही पायी गयी और न ही इनका कोई स्टोरेज या स्टॉक मिला। मौके पर भारतीय मेजर कॉर्प, पंगेशियस एवं पापलेट जीवित खाने योग्य मछली पायी गई। कोई भी सड़ी गली मछली नहीं पाई गई।
निरीक्षण के दौरान मंडी में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग संतोषजनक नहीं पाई गई। जिस पर सभी संबंधित 16 मछली के थोक कारोबार करने वाले व्यापारियों को नोटिस जारी की गई है। जिसमें 1-हौसला प्रसाद निषाद पुत्र टेल्हा निषाद, 2-गजानन्द निषाद पुत्र बाबू लाल निषाद, 3-सागर निषाद पुत्र रमेश निषाद, 4-प्रेमचन्द निषाद पुत्र बाबू लाल निषाद, 5-राम विलास निषाद पुत्र बच्चा निषाद तथा 6-राधा कृष्ण निषाद पुत्र कन्हैया लाल निषाद, सीताराम गौरी शंकर घाट सदर, आजमगढ़, 7-मुखराम निषाद पुत्र छांगुर निषाद, 8-अमन सोनकर पुत्र नन्द लाल सोनकर, 9-मुन्ना निषाद पुत्र त्रिवेणी निषाद, 10-दीप चन्द निषाद पुत्र विश्वनाथ निषाद, 11-दुर्जन निषाद पुत्र लक्ष्मी राम निषाद राहुल नगर मड़या, सदर आजमगढ़, 12-छोटे लाल निषाद पुत्र परदेशी निषाद बरडीहा, थाना-रौनापर आजमगढ़, 13-सुदामा निषाद पुत्र सुदर्शन निषाद, 14-राकेश निषाद पुत्र कृष्ण निषाद तथा 15-तुलसी निषाद पुत्र कृष्ण निषाद एलवल, सदर आजमगढ़ एवं 16-रमेश निषाद पुत्र कुबेर निषाद सिधारी आजमगढ़, शामिल हैं।
खाद्य अभिहित अधिकारी डाॅ0 दीनानाथ यादव ने कहा कि दिये गये निर्देश का 07 दिवस में अनुपालन न किए जाने पर सभी कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध माननीय न्यायालय में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत वाद दायर कर दिया जाएगा। यह कार्यवाही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सतत नियमित जारी रहेगी, नियम विरुद्ध कारोबार करने वालों के विरूद्ध सभी विभागों द्वारा सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम में खाद्य अभिहित अधिकारी डाॅ0 दीनानाथ यादव, प्रेमचन्द, अंकित कुमार सिंह, हरेन्द्र सहित मत्स्य विभाग व पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment