.

.

.

.
.

आजमगढ़ : नए संक्रमित लोगों में शहर के 28, अतरौलिया बाजार के 13

यूबीआई ठेकमा के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह कर्मचारी संक्रमित पाए गए

आजमगढ़ : जिले में शुक्रवार को फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। 75 और नए मरीजों के मिलने पर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 979 हो गई। नए मरीजों में सर्वाधिक अतरौलिया बाजार के 13 लोग शामिल हैं। इसके अलावा शहर में 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि यूबीआई ठेकमा के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार पार कर 2059 हो गई। अब तक 1046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को 75 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
शुक्रवार को जांच में अतरौलिया बाजार में 13 व्यापारियों, छोटे दुकानों के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। ठेकमा यूबीआई के दो उप शाखा प्रबंधक सहित छह , सीएचसी मुबारकपुर का एक कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। शहर के सिधारी मोहल्ले में तीन, अराजी बाग में सात, हीरापट्टी में दो, रैदोपुर कालोनी में एक ठेकेदार के एक साल की बच्ची परिवार के सात ,सदावर्ती मोहल्ले में तीन, ठंडी सड़क मड़या, बलरामपुर,हर्रा की चुंगी, भंवरनाथ माडल शाप,जानकीपुरम कालोनी, सिधारी बबुआन में एक-एक केस पाए गए हैं। मेहनगर कस्बे के हरिबंशनगर,नियाउज, मुबारकपुर, महराजगंज के कोतवालीपुर, शनिचर बाजार फूलपुर में एक-एक,जमीन कपारगढ़ अजमतगढ़ में तीन,सठियांव में दो केस मिले हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment