.

.

.

.
.

आजमगढ़ : काम आया मुखबिरों का जाल, बीडीसी की हत्या में शामिल 05 गिरफ्तार


आपसी तनातनी में हुई थी वारदात, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद, शेष आरोपियों की तालाश जारी

आजमगढ। निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में सेामवार की देर शाम को हुई बीडीसी सदस्य की गोलीमार कर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष अन्य आरोपियों की तालाश में पुलिस दबीश दे रही है। वादी शुभम यादव पुत्र शिवधारी यादव कुम्हवट थाना महराजगंज द्वारा वादी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद़ जो अपने साथी अजीत यादव उर्फ डब्लू पुत्र विनोद यादव ग्राम नेवादा थाना निजामाबाद आजमगढ़ के साथ रामचन्दर यादव के घर ग्राम नन्दपुर से तेरवीं का भोजन करके वापस घर आते समय अभियुक्तगण मनोज सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह आदि 08 नफर द्वारा एक राय होकर प्रार्थी के मामा सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को नेवादा चैराहे पर समय करीब 08.30 बजे रात्रि में रोककर गाली गलौज करने व मनोज सिंह द्वारा धमकी देते हुए जान से मारने के लिए ललकारा जिस पर अमरजीत सिंह द्वारा पिस्टल से एक गोली सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लक्ष्य करके मारा जिसमे सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त का बाल बाल बच गया तथा गोल्डी यादव द्वारा अमरजीत सिंह से पिस्टल लेकर एक फायर सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे उपरोक्त को लक्ष्य करके मारा जिसमे वह पुनः बच गया, पुनः राहुल सिंह द्वारा गोल्डी यादव से पिस्टल लेकर सुरेन्द्र यादव को जान से मारने की नियत से लगातार दो फायर कर दिया जिसमे से एक गोली सुरेन्द्र को लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ लोगो के विरूद्व नामजद रिपोर्ट दर्ज किया। जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी थी। शेष के लिए दबीश दे रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद मय हमराहीयान के रवाना होकर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह,आजाद उर्फ सोलू पुत्र विवेक सिंह, अमरजीत सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह साकिनान बकिया बड़हरिया थाना निजामाबाद,राहूल सिंह पुत्र मनोज सिंह बकिया बड़हरिया थाना निजामाबाद
कुजियारी काली मां के चौरा के पास भागने के फिराक में खड़े है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय वउनि आकाश कुमार मय हमराही मय मुखबिर के मौके से प्रस्थान कर कुजियारी काली चैरा पर पहुँचा तो मुखबिर ने वहा पर खड़े तीन व्यक्तियों की तरफ इशारा कर हट बढ़ गया मुखबिर द्वारा बताया गये व्यक्तियों के पास जैसे ही पुलिस वाले पहुचे तो वे लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये कि उसको मौके पर ही घेर कर पकड़ लिया गया। चूकि राहूल सिंह उपरोक्त द्वारा ही पिस्टल से फायर कर सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे की हत्या की गयी है तथा उसके द्वारा घटना मे प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल पिस्टल को उसकी निशानदेही पर बरामद कराये जाने के क्रम मे थाना से लेजा कर उसकी निशानदेही पर मुलराजपुर रोड के पास धान के खेत से आलाकत्ल एक अदद पिस्टल 32 बोर नाजायज बरामद किया गया। चूकि शेष वांछित अभियुक्तगण गोल्डी यादव, अमित यादव, गगन यादव अभियुक्त राहुल सिंह के घनिष्ठ मित्र है तथा घटना के सापेक्ष्य मे सुपष्ट साक्ष्य संकलन करने व वांछित अभियुक्तगण गोल्डी यादव आदि 03 नफर की गिरफ्तारी करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment