.

.

.

.
.

आजमगढ़ : अवैध शराब की मोबाइल फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

सिधारी थाना पुलिस ने शराब, पैकिग मशीन, तमंचा कारतूस इत्यादि से भरी स्कॉर्पियों बरामद की 

आजमगढ़ : सिधारी पुलिस के हाथ बुधवार की देर शाम बड़ी सफलता हाथ लगी। जब दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शराब, पैकिग मशीन, तमंचा कारतूस इत्यादि से भरी स्कॉर्पियों बरामद की गयी । पूछताछ में दोनों ने शराब की मोबाइल फैक्ट्री चलाने की बात कही है। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। सिधारी इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्र को मुखबिर ने शराब की मोबाइल फैक्ट्री के बारे में जानकारी दी। उसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार की देर शाम को बेलहथा गांव स्थित सैय्यद बाबा मजार के पास पहुंच घेराबंदी कर लिए। कुछ देर बाद स्कार्पियो को आती देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। स्कॉर्पियो के रुकते ही पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया। उस पर सवार दो लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्रम में भरकर रखी 100 लीटर अपमिश्रित शराब, पैकिग मशीन, एक बोरा खाली पन्नी बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों में से एक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। शराब कारोबारियों में अंकित कुमार ग्राम हाफिजपुर व धर्मेंद्र यादव ग्राम खुशामदपुर दोनों थाना मोहम्दाबाद गोहना जिला मऊ के निवासी हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment