.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसपी का विशेष अभियान,अलग अलग पकडे गए थानों के दो टॉप टेन अपराधी

फूलपुर और सिधारी थाना में घोषित 02 टॉप टेन  अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार हुए 

पुलिस पर हमला और लूट, डकैती सहित कई मामलों में थे वांछित ये अपराधी - प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी 

आज़मगढ़: जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने फूलपुर और सिधारी थाना में घोषित 02 टॉप टेन अपराधियों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फुलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अनुसार वर्ष 2010 में अभियुक्त गंगादीन सोनकर द्वारा पुलिस पर हमला कर अपने आपराधिक जीवन की शुरूवात करके अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त होकर विगत 09 वर्षों से लगातार अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। जो आठ बार आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार होकर जेल गया है।
विशेष अभियान के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह तोमर मय हमराहियान द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र , रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मुखबिर द्वारा दे गई सूचना के आधार पर मनरा गाँव के रेलवे फाटक से उत्तर करीब 20 कदम पर थाना स्थानीय के टाप टेन अपराधी गंगादीन सोनकर पुत्र प्यारेलाल सोनकर निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर उसके पास तमंचा 315 बोर नाजायज व पैन्ट की दाहिनी जेब से दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान न्यायालय किया गया।
इसी क्रम में लूट व डकैती सहित जघन्य अपराध कारित करने वाला थाना सिधारी का टाप-10 का अपराधी अवैध कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2016 में अपराधी अजय उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रिखई चौहान सा0 गेलवारा थाना सिधारी द्वारा लूट की घटना कारित कर अपराध जगत में पदार्पण किया गया था । तब से लगातार लूट व डकैती सहित कई जघन्य अपराध इसके द्वारा कारित किये गये। यह एक शातिर किस्म का लूटेरा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व उ0नि0 हरिश्चन्द्र प्रसाद हमराहियान के साथ सघन चैकिंग व देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा व कारतूस लेकर निजामाबाद के तरफ से आजमगढ आ रहा है और किसी अपराध को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम के लोग मुखबिर खास को साथ लेकर भदुली पुलिया जिनाद बाबा के पास आड़ में खड़े होकर इन्तजार करने लगे, तभी एक व्यक्ति निजामाबाद के तरफ से भदुली पुलिया जिनाद बाबा के पास आते हुये दिखाई दिया जिसे मुखबिर ने इशारा करके चिन्हित कर दिया। पुलिस वाले जैसे ही आगे बढ़े उन्हें देखकर अपराधी ने भागने की कोशिश किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे दौड़ाकर भदुली पुलिया जिन्नात बाबा के स्थान के पास देर रात को पकड़ लिया। उसकी तलाशी में एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अजय उर्फ पप्पू चौहान पुत्र रिखई चौहान सा0 गेलवारा थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष बताया । गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment