.

.

.

.
.

शत प्रतिशत रिजल्ट ला छात्रों ने बढ़ाया मान तो प्रबंधन ने प्रोत्साहन राशि दे कर पुरुस्कृत किया


दौना स्थित नजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया 

छात्र मोहम्मद अहसन ने हाईस्कूल परीक्षा में 97 % अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में चौथा स्थान बनाया 

आजमगढ़: लालगंज तहसील क्षेत्र के दौना स्थित नजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो स्कूल परिवार व क्षेत्र और जिले का जिले को गौरवान्वित किया। स्कूल के चेयरमैन और प्रबंधक ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था के मोहम्मद अहसन पुत्र अबू तारिक खान निवासी बैरीडीह ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 97% अंक लाकर पूरे जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया तथा शफक ओसामा पुत्री ओसामा निवासी लालगंज ने 94% अंक प्राप्त किया। वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में नेहाल खान पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी देवगांव ने 96% तथा मोहम्मद यासिर पुत्र शहाबुद्दीन निवासी देवगांव ने 94% अंक प्राप्त करके स्कूल का मान बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन हाजी मोहम्मद अनीस एवं प्रबंधक हाजी इसरार अहमद ने मोहम्मद अहसन को 75000/- , नेहाल खान को 50 हजार तथा शफक ओसामा एवं मोहम्मद यासिर को ₹10 - 10 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप देकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री हाजी मोहम्मद अनीस, प्रबंधक हाजी इसरार अहमद, उप प्रबंधक मोहम्मद हाशिम, कलामुद्दीन, सीए मो0 नोमान , मोहम्मद अफसर, प्रधानाचार्य मोहम्मद कुर्बान शेख तथा नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका डॉ डॉक्टर परवीन कौसर ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment