.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्मित चहारदीवारी को भी ढहवा दिया गया

नौ अन्य करीबियों के शस्त्र लाइसेंस को भी पुलिस ने थानों पर जमा करवा लिया है 

आजमगढ़ : शासन की मंशा के अनुरूप पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ ही बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गुरुवार को भी आजमगढ़ पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसा। तीन के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ तो सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराई गई चहारदीवारी को भी ढहवा दिया गया । यही नहीं नौ अन्य करीबियों के शस्त्र लाइसेंस को भी पुलिस ने थानों पर जमा करवा लिया है । पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मुख्तार से नजदीकी रखने वालों में हड़कंप मचा है।
एसडीएम सदर रावेंद्र कुमार व सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां ने फोर्स के साथ बुधवार की देर शाम को छापेमारी की। पुलिस ने मुख्तार के कथित करीबी लोहरा गांव निवासी अब्दुल हक व सिकठी शाहमोहम्मदपुर निवासी असगर शेख के यहां से चार वाहनों को जब्त कर लिये । सीओ सदर ने कहा कि जांच के बाद तीन अन्य वाहन दूसरे का होने से छोड़ दिया गया। अब्दुल हक की कार को सीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब्दुल हक ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से मकान भी बनवा लिया है। वहीं असगर शेख ने भी सरकारी भीटा व पोखरा पर कब्जा किया हुआ है। दोनों के खिलाफ हल्के के लेखपाल द्वारा मुबारकपुर थाने पर लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुरुवार को एसडीएम की उपस्थिति में असगर शेख द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराए गए चहारदिवार को जेसीबी लगवाकर ढहवा दिया गया है। इसी प्रकार से असगर शेख ने अब्दुल हक की मदद से अपने ईंट भट्ठा पर असलहे के बल पर मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे काम कराने का मामला पाया गया। मजदूरों से पूछताछ में पता चला कि उसने मजदूरों के बकाया 34 हजार रुपये मजदूरी भी नहीं दी। इस मामले में रायबरेली जिले के मजदूर की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment