.

.

.

.
.

लॉकडाउन से ज्यादा असरदार रहा यह मिनी लॉकडाउन, पुलिस की सख्ती से कर्फ्यू सा नजारा रहा



बाहर निकले वाहन सवारों को रोक कर होती रही पूछताछ,कुछ का चालान भी कटा 

शहर में चला सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान,नहीं चले वाहन तो परेशान रहे बाहर से आये यात्री 

आजमगढ़ : यूपी में 55 घंटे के मिनी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सडकों पर उतरा प्रशासन इस बार पहले से भी ज्यादा सख्त है । जिसका असर भी दिखा पूरे शहर में सन्नाटा रहा। शहर में सीओ सिटी इलामारन और शहर कोतवाल केके गुप्ता ने एक छोर से दूसरे छोर तक भ्रमण किया। इस दौरान आने-जाने वालों को रोककर घर से निकलने का कारण पूछा गया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर चालान किया गया। जगह जगह पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोक कर बाहर निकलने का कारण जांचा।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने शहर में भ्रमण के दौरान नरौली पर नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिया कि साफ-सफाई युद्धस्तर पर कराएं। सीओ सिटी और कोतवाल ने पहाड़पुर से नगर पालिका चौराहा तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर दिखने वाले हर किसी को रोका और संतोषजनक जवाब न मिलने पर चेतावनी देकर छोड़ा। जिसके हाथ में घरेलू सामान दिखा उसे यह कहकर छोड़ा गया कि कल से 11 बजे तक काम निपटाकर घर जाना होगा अन्यथा कार्रंवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा जगह जगह फायर ब्रिगेड के वाहन से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया वहीँ जगह जगह सफाई कर्मी भी अपने अभियान में जुटे रहे। सुबह 06 बजे से खुलीं सब्जी व दूध की दुकानों पर भी कहीं भीड़ नजर नहीं आई। 11 बजते ही पुलिस ने इन दुकानों को बंद कराया और ठेलेवालों को वापस भेज दिया। सडकों पर वाहन न चलने से रेलवे स्टेशन पर बस स्टेशन पर उतरे यात्रियों के सामने अपने गंतव्य तक पंहुचना कठिन हो गया। भारी संख्या में यात्री रोडवेज के बाहर परेशान बैठे रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment