.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सोशल डिस्टैन्सिंग के ध्यान संग शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आजमगढ़ : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंभ के दौरान हर तरफ शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया। डीएम राजेश कुमार एवं एसपी त्रिवेणी सिंह ने संयुक्त रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने लोगों को हर घर दस्तक की शपथ दिलाई। अभियान कलेक्ट्रेट से नगर पालिका, नरौली, सिधारी, ब्रह्मस्थान होते हुए मिशन अस्पताल पर आकर समाप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनमानस में संचारी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है। अभियान के माध्यम से जलभराव को रोकने, कचरा निस्तारण, नालियों की सफाई आदि के बारे में संदेश दिया गया। इस अवसर पर सीएमओ एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment