.

.

.

.
.

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की तेज रफ्तार जारी, 18 और मिले संक्रमित

शहर के आसिफगंज, चौक क्षेत्र में स्थित एक एक किराना दूकान मालिक और उनके पुत्र  पॉजिटिव निकले 

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार जारी है। ख़ास बात यह है की इस खतरनाक बिमारी ने शहर क्षेत्र में अपनी जड़ें जमा ली हैं।  गुरुवार को भी शहर के आसिफगंज  चौक क्षेत्र में एक किराना दूकान मालिक और उनके पुत्र  समेत 18 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी अभी भी 50 फीसद से ऊपर 65.44 फीसद है। जबकि बुधवार को 68.46 फीसद रहा।
नए 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से साथ अब तक कुल 402  संख्या हो गई है। कुल सक्रिय 125 केस  हो गए हैं। जबकि 10 संक्रमित मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है। अब तक 267 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए के मिश्रा ने पुष्टि की। बताया कि नए मरीजों में एक व्यक्ति टोडरपुर बसनारी, एक व्यक्ति सुरसी जाफरपुर पल्हनी, दो व्यक्ति आसिफगंज चौक, एक व्यक्ति मित्तनपुर रानी की सराय, एक व्यक्ति कोडर रानी की सराय, चार व्यक्ति हुसैनाबाद रानी की सराय निजामाबाद, दो व्यक्ति सुराय रानी की सराय, एक व्यक्ति जमीन कटघर रानी की सराय, एक व्यक्ति मिर्जापुर, एक व्यक्ति चिउटही मुबारकपुर, एक व्यक्ति अवांव सठियांव, एक व्यक्ति वार्ड नंबर-10, हरबंशनगर, मेंहनगर और एक व्यक्ति जीयनपुर के रहने वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment