.

.

.

.
.

व्यापार मण्डल ने सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन खोले जाने की मांग किया

व्यापारियों ने मंडलायुक्त से की अपील,कहा डीएम के पटरीवार दुकान खोले जाने के आदेश पर समीक्षा की आवश्यकता है

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ की अगुवाई में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मंडलायुक्त से मिला और आजमगढ़ में दुकानों का समय परिवर्तन व जिलाधिकारी के आदेश की समीक्षा करते हुए सप्ताह में दोनों पटरियों की दुकान पांचों दिन लगातार खोले जाने की मांग किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा घुट्टूर सेठ ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सप्ताह में पटरीवार शेड्यूल के तहत जो दुकानें खोले जाने का निर्णय लिया है उससे व्यापारी वर्ग बेहद परेशान है, नतीजा यह है कि व्यापारियों की दुकान पूरे माह केवल 12 या 13 दिन हीं खुली है। ऐसी स्थिति प्रतिष्ठान के तमाम खर्चो का वहन कर पाना बेहद कठिन हो चुका है। इसके अलावा वर्तमान में सीएम द्वारा शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉकडाउन का आदेश प्रभावी भी है। व्यापारी वर्ग पूरी तरह शासन प्रशासन के आदेश का अनुपालन करना चाहता है लेकिन जिलाधिकारी के पटरीवार दुकान खोले जाने के आदेश पर समीक्षा की आवश्यकता है ताकि व्यापारी वर्ग सीएम के आदेश का अनुपालन जिलाधिकारी नौ बजे सुबह से नौ बजे रात तक कोरोना महामारी को लेकर व्यापारी वर्ग अपने सुरक्षा के साथ साथ व्यापारी और ग्राहक को सुरक्षित रखें और व्यापार के माध्यम से आमजन को सुविधाएं प्रदान कराते रहे। व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए व्यापार मंडल सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन खोले जाने की मांग किया ताकि आर्थिक गतिविधियों को जारी रखते हुए कोरोना महामारी को मिलकर हराया जा सकें।ज्ञापन सौंपने वालों में पवन अग्रवाल, सुआल प्रसाद गोंड, अनिल शुक्ला, ख्वाजा शोएब, ईश्वर सेठ, मनोज बरनवाल, इरफान पठान, अशोक अग्रवाल, शाहिद कमर आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment