.

.

.

.
.

मास्क न लगा कर बाहर निकले लोगों का चालान काटें - प्रमुख सचिव

नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक ने शहर में सफाई और कप्तानगंज थाना के बछुवापार गांव में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव लिए प्रमुख सचिव, आयुक्त ग्राम्य विकास एवं नोडल अधिकारी के. रविद्र नायक ने संत निरंकारी भवन हरबंशपुर के निकट गली एवं पुरानी जेल के निकट रैदोपुर नई बस्ती कालोनी में साफ-सफाई और कप्तानगंज थाना के बछुवापार गांव में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण।
नोडल अधिकारी ने बछुवापार गांव में ग्रामीणों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बारे में जागरूक किया। बताया कि बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले, नहीं तो कोरोना वायरस महामारी फैलने का डर है। हाथों को बार-बार साबुन से धोएं व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। गांव में पौधारोपण किया। विकास कार्यो का बारीकी से!निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी लोग कोविड-19 के नियम का उल्लंघन करें, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकलते हैं, उनके ऊपर मास्क न लगाने पर चालान काटें। गांव में शौचालय, आवास का भी निरीक्षण किया। संत निरंकारी भवन हरबंशपुर के निकट गली के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि गली में बराबर साफ-सफाई कराते रहें एवं मोहल्लावार सैनिटाइजेशन कराएं। पुरानी जेल के निकट रैदोपुर नई बस्ती कालोनी के निरीक्षण में सफाई नायक नगर पालिका को निर्देश दिए कि कालोनी में जो इधर-उधर घास है, उसे साफ कराना सुनिश्चित करें एवं नालियों को बराबर साफ कराएं, जिससे कि पानी जमा न हो। नोडल अधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि समस्त नगर निकायों की साफ-सफाई की मॉनीटरिग कराते रहें एवं इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसडीएम सदर रावेंद्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, एसडीएम सगड़ी अरविद कुमार सिंह सहित पुलिस व तहसीलकर्मी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment