.

.

.

.
.

जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार को श्रद्धांजलि दे कर 01 करोड़ के मुआवजे की मांग की

सरकार तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर लागू करे - आशुतोष द्विवेदी, अध्यक्ष, जर्नलिस्ट क्लब

आजमगढ़ : गुरुवार को जर्नलिस्ट क्लब के तत्वधान में दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही सरकार से उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग भी की गई । इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने स्वर्गीय विक्रम जोशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और 2 मिनट का मौन रखकर के उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की । जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि हम पत्रकारों पर जो भी अत्याचार हो रहा है उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार से उन्होंने मांग की है कि सरकार कोशिश करें कि इस तरह की शोक सभाओं का आयोजन दोबारा करने की नौबत ना आए फिर हमारे किसी पत्रकार साथी के साथ इस तरह का अन्याय ना हो । इस दौरान पत्रकारों ने युवा जोश को साथ लेकर पत्रकार हितों की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया और कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । बता दें कि पत्रकार विक्रम जोशी अपनी भांजी से हो रही छेड़खानी को लेकर कई बार पुलिस के अधिकारियों से उन्होंने शिकायत किया था लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से मनबढ़ अपराधियों ने विक्रम जोशी को गोली मार दी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं था जब किसी पत्रकार की हत्या की गई हो । ऐसे बहुत सारे पत्रकार हैं जिन्होंने जन सरोकार के मुद्दे को उठाया और उनके साथ शासन और प्रशासन के असहयोग के कारण बहुत ही अन्याय हुआ कुछेक मामलों में पत्रकारों की मौत तक हुई , उनकी हत्या तक हुई । उन्होंने कहा कि आखिर कब जागेगा प्रशासन , कब जागेगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कब कड़े कानून बनेंगे एक बड़ा सवाल है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment