.

.

.

.
.

आजमगढ़: पति को मारने की साजिश में महिला सिपाही और दरोगा पर FIR

आरक्षी के हाथ लगा पत्नी और दरोगा का ऑडियो तो खुला मामला

सीओ सदर की जांच में सिपाही की पत्नी व दारोगा दोषी पाए गए

आजमगढ़ : अवैध संबंधों को लेकर महिला आरक्षी ने जबरन पति से रुपये की वसूली के लिए दारोगा से मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना तक बना डाली थी। पीडि़त पति की शिकायत पर एसपी ने जब सीओ से जांच कराई तो महिला सिपाही व दारोगा जांच में दोषी पाए गए। एसपी के आदेश पर आखिरकार शहर कोतवाली पुलिस ने पीडि़त सिपाही (पति) की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के बर्रे बोझ गांव निवासी यूपी पुलिस का आरक्षी है। उसकी शादी इसी वर्ष हुई है। उक्त आरक्षी की पत्नी आजमगढ़ जिले में डायल 112 में आरक्षी के पद पर तैनात है। पीडि़त सिपाही का आरोप है कि उसकी पत्नी का मिर्जापुर जिले के चुनार थाना पर तैनात एक दारोगा से अवैध संबंध चल रहा है। इसी अवैध संबंधों को लेकर पत्नी ने षडयंत्र के तहत उसके साथ शादी की थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी ने अवैध वसूली के इरादे से उस पर दबाव बनाते हुए 25 लाख रुपये की मांग करने लगी। इतना ही नहीं उसके पिता के नाम की भूमि भी अपने नाम बैनामा कराने के लिए दबाव बनाने लगी थी। जब उसे रुपये नहीं मिले तो पत्नी ने दारोगा के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना तक बना डाली थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसके हाथ पत्नी व दारोगा के बीच हुए बातचीत का आडियो लगा। उसने आडियो को भी सबूत के तौर पर एसपी को देते हुए 23 जुलाई को न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ सदर मोहम्मद अकमल को सिपुर्द कर दिया था। सीओ सदर ने कहा कि जांच में सिपाही की आरोपित पत्नी व दारोगा दोनों दोषी पाए गए। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दो दिन पूर्व ही एसपी को सौंप दिया था। शहर कोतवाल केके गुप्त ने कहा कि एसपी के आदेश पर आरोपित महिला सिपाही व दारोगा के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment